Pages

click new

Tuesday, June 11, 2019

सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य अधूरा, अनियमितता एवं निर्माण कार्य मैं भ्रष्टाचार की शिकायत भी ठन्डे वस्ते में

सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य अधूरा, अनियमितता एवं निर्माण कार्य मैं भ्रष्टाचार की शिकायत भी ठन्डे वस्ते में 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
जनपद साई खेड़ा ग्राम पंचायत देतपोन के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेठान मैं विधायक निधि से सामुदायिक भवन का निरन्माण कार्य जनवरी माह से लगाया गया था जो किअ आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किया गया है एवं स्कूल बाउंड्री₹150000 आया सांसद निधि 2 साल से मिली पड़ी  हैउसमें भी सरपंच द्वारा 50000 का ही कार्य किया गया है.
सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा होने के कारण शादी विवाह गंगा जली जैसे कार्यक्रम गरीबों को मजबूरी में खुले में या अधूरे पड़े भवन में नेट तानकर करना पड़ रहा है  ग्राम के निवासी नितिन तिवारी द्वारा आरोप लगाया है कि जनपद सी ओ को बार-बार अवगत कराने के बाद ही अधिकारी केवल बोल रहे हैं कि हम सरपंच से बोल चुके हैं
दुर्भाग्य कि सक्षम अधिकारी समस्या का समाधान नहीं करा पा रहे हैं इससे उन पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है कि क्या किसी दबाव में या कोई पैसे के लेनदेन में सीईओ पंचायत के इंजीनियर डाहरिया SDO सुमित शुक्ला सब सरपंच से मिले हैं इसी प्रकार के लाखों कीमत पंचायत के खातों में पड़ी है जिसका कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा है 1बर्ष पहले भी पंचायत मैं हो रही अनियमितता एवं निर्माण कार्य मैं भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत भी की थी जिसकी आज दिनांक तक कोई जांच नहीं की गई है
पंचायत मैं खुलेआम अधिकारियों की सह पर लूट मची है जनता परेशान हैं स्वछता के नाम पर शून्य काम हे नालियों की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जनपद सीईओ जिम्मेदारो पर कोई कार्यवाही नहीं नहीं कर रहे हैं माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि सरपंच जनपद सीईओ SDO शुक्ला पंचायत इंजीनियर डाहरिया पर कार्रवाई कर दंडित करें और निर्माण कार्य किसी दूसरी एजेंसी के माध्यम से शीघ्र करावे उक्त विषय पर कार्रवाई न होने की स्थिति में गांव वाले आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी

No comments:

Post a Comment