Pages

click new

Thursday, June 20, 2019

अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं उनकी टीम द्वारा किया गया रायगढ स्टेशन में SPARMV का निरीक्षण एवं एसआईजी निरीक्षण

अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं उनकी टीम द्वारा किया गया रायगढ स्टेशन में SPARMV का निरीक्षण एवं एसआईजी निरीक्षण

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, रेलवे प्रशासन द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों के त्वरित निदान हेतु नामित स्टेशनों में दुर्घटना राहत यान /दुर्घटना राहत मेडिकल उपकरण यान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बचाव दल को कम से कम समय में दुर्घटना स्थलों में पहुंच सुनिश्चित करने तथा बेहतर आपदा प्रबंधन के तहत स्वचालित दुर्घटना राहत (SPART) एवं स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान (SPARMV) का प्रावधान भी किया गया है।
इसी क्रम में मंडल के रायगढ स्टेशन में स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान (SPARMV) की सुविधा उपलब्ध कराई गई। स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान एक चलित मिनी अस्पताल है जिसमें इलाज से संबधित सारी सुविधाओं का प्रावधान होता है। इन राहत गाडियों की नियमित निरीक्षण संबंधित विभागों के प्रमुख एवं समिति प्रमुख द्वारा की जाती है।   
        इसी संदर्भ में आज दिनांक 19 जून 2019 को अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के नेतृत्व में निरीक्षण टीम द्वारा रायगढ स्टेशन में उपलब्ध स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान (SPARMV) एंव रायगढ स्टेशन का SIG निरीक्षण किया गया। आज प्रातः गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ विहार एक्सप्रेस में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के नेतृत्व में निरीक्षण टीम विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए बिलासपुर से रायगढ स्टेशन पहुंचे। इस दौरान पटरियों, रेलवे ब्रिजों, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वांइट, समपार फाटक आदि की संरक्षा का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
   रायगढ स्टेशन में उपलब्ध स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल टेªन के निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक को राहत दल द्वारा आपातकालीन स्थित में विभिन्न उपकरणों का प्रयोग करते हुए राहत कार्य के दौरान किए जाने वाले कार्यों का प्रदर्शन कर दिखाया गया। उन्होनें उपकरणों की कार्यशैली का जायजा लेते हुए गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। स्वचालित दुर्घटना राहत मेडिकल यान में उपलब्ध मिनी आपरेशन थियेटर, दवाइयों, आक्सीजन सिलेंडर तथा अन्य मेडिकल उपकरणों आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा भी की तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसके पश्चात् मानवसहित समपार संख्या 289 कोतरा फाटक का निरीक्षण कर गेट में संरक्षा से संबंधित सभी मापदंडों का अवलोकन किया।
       इसके पश्चात् अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के नेतृत्व में मंडल सेवा वृद्धि समूह टीम द्वारा उपलब्ध यात्री सुविधाओं का विस्तार करने के उद्देश्य से रायगढ स्टेशन का SIG (Service Improvement Group) निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री बंदोपाध्याय ने प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय, कमसम, केटरिंग स्टाल, स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया, रिटायरिंग रूम आदि का निरीक्षण किया।
      सरुकेटिंग एरिया का निरीक्षण के दौरान स्टेशन के सामने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने एवं स्थानीय कलाकृतियों से सौदर्यीकरण करने का निर्देश दिया। प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतिक्षालयों में उपलब्ध सुविधाओं तथा शौचालयों के साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वहां उन्होंने सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया। कमसम में जाकर उन्होंने वहां की स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा केटरिंग स्टाल में रूककर वहां उपलब्ध खाद्य-सामग्री एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके पश्चात्् वे रिटायरिंग रूम जाकर वहां उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जाॅच की।
     निरीक्षण टीम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.जी.के.चक्रवर्ती, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विकास कश्यप, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर(फ्रेट) श्री आर.रंगाराव, वरि.मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (लाइन) श्री विकास सोनी, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल, मंडल इंजीनियर(पूर्व) श्री उत्कर्ष पाण्डेय तथा मंडल परिचालन प्रबंधक(कोचिंग) श्री मसूद आलम अंसारी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment