Pages

click new

Monday, July 1, 2019

धर्म परिवर्तन के नाम पर मचा बवाल, ईसाइ समाज से जुड़े परिजनों के 30 युवक - युवती को दी दीक्षा

धर्म परिवर्तन के नाम पर मचा  बवाल, ईसाइ समाज से जुड़े परिजनों के 30 युवक - युवती को दी दीक्षा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा। हिन्दू जागरण मंच के युवाओं ने चर्च पर जाकर हला मचा दिया । उक्त मामले को शांत कराने के लिए मोके पर csp, sdm स्तिथि को संभालने पहुँच गए ।

लेकिन नागदा मे आज गरमाये माहौल मे पूर्व के चाकू वाले माहौल की अभी भी चर्चाये आम हे लेकिन धर्मपरिवर्तन की इस घटना ने साम्प्रदायिक रूप फिर शहर को दिया हे । पूर्व मे भी इस तरह की घटना शहर मे हो चुकी है । लेकिन इस तरह की हवा नहीं चली अब जाँच अधिकारी एसडीएम, पुलिस प्रशासन इस घटना को निपटाएंगे ये तो बाद की बात हे लेकिन ऐसे मामलो पर त्वतरित कारवाही क्यों नहीं

समाज ने भी माना हो रहा था धर्मांतरण, जिनके परिजन पूर्व से ईसाइ समाज से जुड़े चुके है



क्राइस्ट चर्च के प्रभारी सुरेश खराडी ने भी इस बात को माना कि धर्मांतरण  किया जा रहा था, लेकिन उनही युवाओं का दीक्षा दी जा रही है जिनके परिजन पूर्व से ईसाइ समाज से जुड़े चुके है। एव जिन 30 युवक - युवती को दीक्षा दी जा रही थी  उनमें नागदा, रतलाम व अन्य शहरो के बच्चे भी शामिल थे।

समाज का कहना है कि जिन बच्चों की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो जाती है  उन्हे ही दीक्षा दी जाती है । इस दीक्षा के बाद युवा चर्च में आकर प्रार्थना कर सकता है। जिन युवक युवतियो को दीक्षा दिलाई गई उन सभी युवकों के दस्तावेज एव कलेक्टर की अनुमति के पत्र को सार्वजनिक करने की बात कही गई।

बाईट - SDM श्री आरपी वर्मा


No comments:

Post a Comment