Pages

click new

Tuesday, July 23, 2019

पर्यावरण विभाग का एम एस पी स्टील एंड पावर जामगांव में दाबिश



TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. आज शाम चार बजे पर्यावरण विभाग की टीम ने जामगांव स्थित एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट में दाबिश किया और शाम को चार बजे से सात बजे तक प्लांट का निरीक्षण किया पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नई की,
ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी इस एम एस पी प्लांट पर कोई कार्यवाही नई हुई, देखा जाए तो एम एस पी प्लांट को पर्यावरण विभाग के आने की पहले से ही जानकारी थी इसलिए एम एस पी के मैनेजमेंट ने फेरो फर्नेस 1, फेरो फरनेस 2, और फेरो फरनेस 3 को बंद करवा दिया गया, और जैसे ही पर्यावरण की टीम वापस गयी तीनो फेरो फरनेस को चार्ज करवा लिया गया,
इससे साफ पता चलता है कि पर्यावरण विभाग ने अपने आने की जानकारी एम एस पी प्लांट में पहले ही दी थी, एक बात और पर्यावरण विभाग की टीम ने फील्ड में कम और प्लांट के  सी. ओ. ओ. बी. के. सिंघ के ऑफिस में ज्यादा वक्त बिताया, करीब दो घंटे तक पर्यावरण विभाग की टीम और बी. के. सिंघ के बीच बातचित चली।

No comments:

Post a Comment