Pages

click new

Monday, July 29, 2019

टायर फैक्ट्री से हो रहा प्रदूषण अधिकारी क्यो है मौन ? जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नही

 टायर फैक्ट्री से हो रहा प्रदूषण अधिकारी क्यो है मौन ? जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । छह माह पुर्व 20 जनवरी। मंदसौर टायर फैक्ट्री जैसे हाद्शे का इन्तजार कर रहा है प्रसाशन जहा 5 लोगो झुलस गये थे और जान जाते जाते बची थी।
नागदा के समीप  नागदा जावरा मार्ग पर घिनोदा के समीप टायर फेक्ट्री से लगातार कार्बन युक्त काला धुवा निकलता रह्ता है जिसकी वजह से वायु प्रदूषण हो रहा है पास ही ग्रामीणो के परिवार का भरण पोषण करने वाली खेत भी बंजर हो रहे है।ओर इस विषय की जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नही है ये हास्यास्पद है ।
नागदा से लगभग 6 किलोमिटर दुरी पर टायर फेकट्री है जो टायरो को जला कर तेल निकालती है । वही फेकट्री मे लगभग 3 से 4 परिवार भी रहते है जो उत्तर भारत के निवासी है जिनके साथ बच्चे भी होँगे । यदि कभी कोई हादसा होता होता है तो बडी घटना हो सकती है किन्तु प्रशासन का इस ओर ध्यान तक नही है।

 अनुविभागीय अधिकारी खाचरौद से टायर फेक्ट्री के बारे मे एएनआई न्यूज़ इंडिया के द्वारा पुछा गया तो  उन्हे भी इस बात की जानकारी नही होना पाई गई अधिकारी का कहना था की आप से मुझे इस विषय की जानकारी मिली है इसकी जाच करवाई जायेगी।
फेक्ट्री के मालिक से बात करने की कोशिस की गई पर बात नही हो पाई है। 

No comments:

Post a Comment