Pages

click new

Friday, July 19, 2019

अनियमितताओं की शिकायत पर लोक सेवा केंद्र पर एसडीएम द्वारा छापामार कार्यवाही

अनियमितताओं की शिकायत पर लोक सेवा केंद्र पर एसडीएम द्वारा छापामार कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. निरीक्षण में पाई गई कई अनियमितताएं काफी पुराने आवेदन पड़े हुवे पाए गए परंतु ऑनलाइन नहीं किए गए । जो आवेदन ऑनलाइन कर दिए गए उनकी हार्ड कॉपी भी संबंधित कार्यालय को नहीं भेजी गई। 
उल्लेखनीय है कि एसडीएम को लगातार लोक सेवा केंद्र द्वारा बर्ती जा रही अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी। इसीलिए शिकायत को लेकर एसडीएम ने पूर्व में भी लोक सेवा केंद्र प्रबंधक को नोटिस जारी किया था परंतु लोक सेवा केंद्र प्रबंधक ने आज तक उसका जवाब नहीं दिया।
ऐसी स्थिति में एसडीएम ने आज अचानक छापा मार कार्यवाही की तथा काफी ऐसे आवेदन जप्त किए जो काफी पुराने होकर ऑनलाइन ही नहीं किये गए थे। यदि ऑनलाइन कर दिए गये तो ऑफलाइन हार्ड कॉपी नहीं भेजी गई थी।
इस छापामार कार्यों में अनुविभागीय अधिकारी श्री आरपी वर्मा के साथ नायब तहसीलदार विनोद शर्मा पटवारी अनिल शर्मा ऑफिस के कर्मचारी एवं भृत्य गण मौजूद रहे। वहीं बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री मोदी जी और उनके साथी भी कार्यवाही के दौरान मौके पर उपस्थित रहे।

1 comment:

  1. एक दिन की बढ़ोतरी के बाद ऑयल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फि आम जनता को राहत दे दी है.ऑयल मार्केटिंग कंपनियों आज देश के चारों बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.वहीं कंपनियों ने लगातार 8वें दिन डीजल के दामों को भी स्थिर रखा है. https://hs.news/petrol-and-diesel-price-remain-unchanged-on-23rd-july/

    ReplyDelete