Pages

click new

Sunday, July 28, 2019

फरनेस ब्लास्ट होने का वीडियो मीडिया में आने के बाद जामगांव स्थित एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट में सभी एम्प्लॉई को मोबाइल पर बैन

फरनेस ब्लास्ट होने का वीडियो मीडिया में आने के बाद जामगांव स्थित  एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड  प्लांट में सभी एम्प्लॉई को मोबाइल पर बैन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. पिछले दिनों जामगाँव स्थित एम एस पी प्लांट से एक मजदूर गायब होने की खबर आ रही थी और प्लांट प्रशासन किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से लगातार इन्कार कर रहा था, इसी बिच मिडिया में एक वीडियो रिलीज कर दिया.
जिसमें फरनेस ब्लास्ट होते हुए दिखाया जिससे एम एस पी प्रशासन की सुरक्षा के दावे के पूरी तरह से धज्जियाँ उड़ गई, उसके बाद से एम एस पी उद्योग ने एम्प्लॉई को मोबाईल लाने को बैन लगा दिया, जिससे एम एस पी उद्योग की कोई भी खबर बाहर न जा सके, ऐसे में कोई भी एम्प्लॉई अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रहा

अगर किसी एम्प्लॉई को उद्योग के अंदर कुछ हो जाता है तो उसके घर तक कैसे खबर पहुँचेगी, ये बहुत सोचने वाली बात है, इस मुद्दे पर ए एन आई न्यूज़ इंडिया ने एम एस पी उद्योग के चीफ ऑपरेटिंग अफसर से बात करने की कोशिश की उस पर उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए फोन काट दिया ।
 वही दूसरी और एम एस पी उद्योग  से गायब मजदूर की आज तक कोई खबर नही मिली जब मजदूर के परिजनों ने एम एस पी उद्योग प्रशासन से बात करनी चाही तो उद्योग प्रशासन ने पुलिस खोज रही है 
बोलकर मजदूर के परिजनों को चलता कर दिया, एएनआई न्यूज़ इंडिया ने मजदूर के परिजनों से बात करने पर उन्होंने बताया 29 तारीख तक देखने की बात की अगर सोमवार तक कोई नतीजा नही निकला तो सभी गाँव वालों के साथ एम एस पी उद्योग के सामने चक्का जाम करने की बात कही।।

No comments:

Post a Comment