Pages

click new

Friday, July 26, 2019

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ने ली बैंक मैनेजरो की बैठक एवं दिये सुरक्षा सम्बधी आवश्यक दिशा निर्देश

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ने ली बैंक मैनेजरो की बैठक  एवं दिये सुरक्षा सम्बधी आवश्यक दिशा निर्देश
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। दिनॉक 26-7-19 के शाम 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में बैंक मैनेजरो की एक बैठक बुलाई गयी । बैठक में विभिन्न बैंके के 100 बैंक मैनेजर उपस्थित हुये, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने सभी का परिचय प्राप्त किया एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध मे जानकारी ली तथा बताया कि बैको की सुरक्षा की जिम्मेदारी  पुलिस के साथ साथ आपकी भी है, यदि आप जागरूक रहेंगे तो हमे काफी सहूलियत होगी।
अपराधिक तत्व सुरक्षा व्यवस्था में कमी के मौके का फायदा उठाने मे नहीं चूकते जिसे दृष्टिगत रखते हुये प्रतिदिन समय समय पर बैंक, बैंक के आसपास, चायपान के ठेले, सायकिल स्टैण्ड की आकस्मिक रूप से चैकिंग करायी जा रही हैं । कुछ बैंकें मे पुलिस गार्ड लगी हुई एवं अधिकांश बैंके में प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड लगाये गये है। लगे प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड को आप सभी बताये कि उन्हे एैसे व्यक्ति पर जिसका बैंक मे कोई काम नहीं है, निगाह रखें, यदि दिखाई पडता है
तो उससे पूछताछ करें अवश्यक समझते है तो तत्काल सम्बंधित थाने को एवं पुलिस कन्ट्ोलरूम को सूचित करें ताकि उससे पूछताछ की जा सके। प्रातः सभी बैंको में आलर्म सिस्टम एवं सीसीटीव्ही कैमरा लगे हुये है यदि किसी बैंक मे न लगा हो तो शीध्र अपने स्तर पर प्रयास करते हुये लगवा लें। क्योंकि जब कभी कोई अपराधिक घटना घटित होती है तो सीसीटीव्ही  कैमरे के माध्यम से अपराधी को पकडने मे काफी मदद मिलती है। साथ ही सुरक्षा सम्बधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये जो निम्नानुसार है-
  • 1- प्राईवेट सुरक्षा गार्ड एंव रिकव्हरी  एजेंट का पुलिस व्हैरिफिकेशन अवश्य करायें।
  • 2- सायरन व अलार्म उपयुक्त व सुविधाजनक स्थानों पर लगाते हुये सभी बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियो को इसका प्रशिक्षण दिया जाये।
  • 3- सीसी टीवी कैमरा उपयुक्त जगह पर  एवं आवश्यकतानुसार  कैश काउंटर ऐरिया, मे लगवाते हुये बैक के बाहरी क्षेत्रे मे भी लगवाये। 
  • 4- एटीएम एवं बैंकों में लगाये जाने वाले सुरक्षा गार्ड अधिकृत सुरक्षा एजेन्सी के हो, साथ ही प्रशिक्षित व शस्त्रधारी हो यह सुनिश्चित करें
  • 5- रिजर्व बैंक के द्वारा निर्धारित मापदंण्डो का पालन सुनिश्चित किया जावे।
  • 6- ग्रामीण क्षेत्र के एैसे एटीएम जिनमे रात्रि के समय पैसो की निकासी नहीं की जाती है, सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखा जाये। 

No comments:

Post a Comment