Pages

click new

Sunday, July 28, 2019

श्रेष्ठ और संस्कारित कार्यकर्ता के निर्माण के लिए सत्संग अनिवार्य, विहिप जिला बैठक में बोले प्रांत संगठन मंत्री

श्रेष्ठ और संस्कारित कार्यकर्ता के निर्माण के लिए सत्संग अनिवार्य, विहिप जिला बैठक में बोले प्रांत संगठन मंत्री Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Nagda

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा। कार्यकर्ताओ के निर्माण के लिए नियमित ओर अनिवार्य रूप से सत्संग का होना अनिवार्य है विहिप के एक क्षेष्ठ कार्यकर्ता निर्माण के लिए सत्संग जरूरी है और हम सभी विहिप के कार्यकर्ताओं को सप्ताह में एक बार सत्संग में जरूर जाना है क्योंकि सत्संग संगठन की ऋण की हड्डी होता है, हम जहा निवास करते है वहा नियमित सत्संग चल रहा है।
उसमें हमारी उपस्थिति बनाना और यदि नही चल रहा है तो प्रारम्भ करना। यह संगठन का पहला कार्य है। यह बात विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नागदा जिले की जिला बैठक में मालवा प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री नन्ददास जी ने कही ! नागदा जिला बैठक का आयोजन रुद्राक्ष पैलेश पर आयोजित किया गया  !
Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Nagda

जिला बैठक का प्रारम्भ प्रांत संगठन मंत्री एवं रामजी ओरा, विभाग संगठनमंत्री वासुदेव पण्ड्या, नागदा जिलाध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी मंत्री जगदीश धाकड़, उपाध्यक्ष भँवरलाल धाकड़ के द्वारा भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ प्रारम्भ हुई ! बैठक के दौरान प्रांत संगठन मंत्री और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया बैठक में रमेश चौधरी, सन्तकुमार शर्मा, सुरेश सोनी, अजय जाटवा,  विजय टेपन, राकेश राठौड़, जीवन चौधरी, जितु पांचाल, समरथ सेन, राकेश शर्मा, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका मानसी उपाध्याय, सुरज गोड, मोनू ठक्कर, मुकेश देवड़ा, ओजश सोलंकी, गिरिराज शर्मा, मुकेश सांगितला, मुकुल सेन, राजेन्द्र पाटीदार, अर्जुन आंजना, रामगोपाल परमार, राजेश गुर्जर,  अंसल पोरवाल, हेमंतसिंह चंदेल, मानसिंह सोलंकी, गिरधारी उपाध्याय, दीपक चौधरी, प्रदीप पडीदार आकाश राव, बापू चौधरी, संजय गवारिया, धर्मेन्द्र पाटीदार, रोहित पांचाल, प्रदीप पांचाल, मनोज मकवाना, मुकेश राव, मुकेश करवाडिया, रामचन्द्र आंजना, दिलीप राठौड़, अर्जुन आंजना, महेश आंजना, के साथ ही नागदा जिला समिति सदस्य के साथ नागदा मंडी ओर बिरलाग्राम प्रखण्ड, खाचरोद प्रखण्ड, उन्हेंल प्रखण्ड, खरसोद  (भटपचलाना) प्रखण्ड इंगोरिया प्रखण्ड से प्रखण्ड अध्यक्ष मंत्री संयोजक ओर समिति सदस्य उपस्थित रहे ! जानकारी जिला प्रचार प्रमुख समरथ सेन द्वारा दी गई !

Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Nagda


अखण्ड भारत, स्थापना दिवश पर चर्चा -:

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक में विहिप की स्थापना दिवश कार्यक्रम को संगठन के निर्देसानुसार 23 अगस्त से 30 अगस्त के बीच मे खण्ड स्तर पर कार्यक्रम करने की योजना बनी साथ ही, अखण्ड भारत संकल्प दिवश कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त के बीच मे प्रखण्ड स्तर पर मनाने की योजना बनी साथ ही बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा, हितचिंतक अभियान आदि आगामी कार्यक्रम को लेकर रूप रेखाए पर भी तैयार की गई ! जानकारी जिला प्रचार प्रमुख समरथ सेन द्वारा दी गई !

नए दायित्वों की घोषणा -:

जिला बैठक में विभाग सहमंत्री श्रीरामजी ओरा के द्वारा नागदा जिला गौरक्षा प्रमुख मोनू ठक्कत , नागदा मण्डी प्रखण्ड सह विद्यार्थी जितेंद्र जायसवाल को बनाया गया जिसपर सभी ने ॐ के उच्चारण के साथ सहमति प्रदान की !
छाया संलग्न -: दिप प्रज्वलित करते
छाया संलग्न -: उपस्थित विहिप कार्यकर्ता
छाया संलग्न -: सम्बोधित करते हुए

No comments:

Post a Comment