Pages

click new

Wednesday, July 17, 2019

साईं खेड़ा में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, दादा दरबार में अभिषेक किया

साईं खेड़ा में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, दादा दरबार में अभिषेक किया  

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039513465 
गाडरवारा तहसील। साईं खेड़ा- प्रतिवर्ष अनुस्वार इस वर्ष भी नगर साईं खेड़ा में गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह से ही दादा दरबार मैं लोगों की भीड़ लगने लगी थी साथ ही सुबह 3:00 बजे से दादा दरबार में अभिषेक किया गया और सुबह से ही दादा भक्तों की भीड़ देखी गई शाम तक हजारों 25,000 श्रद्धालुओं ने दादा धूनीवाले के दर्शन किए .
नगर साईं खेड़ा में जगह-जगह प्रसादी एवं भंडारे की व्यवस्था की गई कहीं पर खीर तो कहीं पर खिचड़ी और कही पर टिक्कड  बांटे गए  साथ ही नगर के लोगों ने बैंड बाजों के साथ दादा धूनीवाले के दरबार में झंडा  प्रसाद लेकर दादा दरबार पहुंचे झंडों की टोली में दादाजी के दरबार पर जाकर अपना हाथ चढ़ा नारियल अर्पित कर कर आशीर्वाद लिया दादाजी के दर्शन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दादा भक्तों द्वारा जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए.
साईं खेड़ा में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, दादा दरबार में अभिषेक किया  

जिसमें करीब 40 जगह भंडारे आयोजित हुए संगीत के माहिर नगर के सम्राट कलाकार प्रफुल्ल जी दीक्षित द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्वर संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया वहीं पारस केंद्र द्वारा भक्तों के लिए भोजन प्रसादी का जैसे कि जैन मार्केट स्वामी मार्केट राजेश भैया इमरती प्रसाद पटवा अखाड़े वाली दादाजी बमोरी चौराहे पर खिचड़ी खाद्य दुकान पर खिचड़ी बट और जगह-जगह  प्रसाद होती रहीआयोजन किया गया पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय सहयोग रहा करीब 40 से 50 हजार दादा भक्तों को बिना किसी परेशानी के प्रशासन के सहयोग से दर्शन लाभ हुए

No comments:

Post a Comment