Pages

click new

Friday, July 26, 2019

नागदा : उन्हेल में दूसरे दिन भी डेयरी एवं मावा व्यापारियों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
उन्हैल। प्रदेश भर में चल रहे नकली दूध मावा के काले धंधे को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार उज्जैन जिला कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देश पर छापामारी कार्रवाई जारी है ।जिसके चलते नागदा-उन्हेल में दूसरे दिन भी खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता के नेतृत्व में सक्रिय नजर आई।
नागदा : उन्हेल में दूसरे दिन भी डेयरी एवं मावा व्यापारियों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी

दल ने नागदा उन्हैल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दूध डेयरी व चिलिंग प्लांट पर छापामारी करते हुए दूध के सैंपल एकत्रित किए  जिन्हें जांच हेतु भेजा जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि 8:00 बजे के लगभग उन्हैल चौपाटी स्थित कृष्णा दूध डेयरी एवं उज्जैन रोड पर सांवरिया दूध डेयरी पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता की टीम ने दूध के सैंपल लिए है वही इनके संचालन हेतु आवश्यक खाद्य लाइसेंस का भी निरीक्षण किया ले गए दूध के सैंपल के परीक्षण के बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी।

दूसरे दिन भी मावा व्यापारी रहे नदारद

क्षेत्र में हो रही लगातार छापेमारी की कार्रवाई को देखते हुए उन्हैल सहित आसपास के क्षेत्र के मामा व्यापारी व दूध डेयरी संचालक अपने प्रतिष्ठान पर ताले लगाकर भूमिगत हो गए हैं वहीं दबी जुबान में हो रही कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को कोसते नजर आ रहे हैं क्योंकि त्यौहार का सीजन नजदीक आ रहा है और ऐसी परिस्थितियों में लगातार कार्यवाही के चलते वे मावा निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment