Pages

click new

Monday, July 15, 2019

छात्र-छात्राओं से प्रशिक्षण देने के नाम पर लाखो रुपयो की हुई धोखाधडी, इस तरह कर रही थी यह संस्था लूट

श्याम चन्द्र शर्मा थाना प्रभारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

नागदा - शुभम् नारी शक्ती महिला कल्याण समिति के द्वारा छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देने के नाम पर अधिकृत करते हुवे 25 लाख की हुई धोखाधडी ।

नागदा थाने मे धोखाधडी का एक मामला सामने आया जब पूरी घटना की जानकारी थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा से ली गई तो उनका कहना है की छात्र छात्राओ को प्रशिक्षण के नाम पर आरोपी शुभम् मालवीय ने योगेश राय को प्रलोभन दिया की इस संस्था का अनुबंध अपोलो जैसी बडी कम्पनी से है.
जिसके सी आर डी  फंड से रोजगार के लिए छात्रो को सिलाई, ब्यूटी पार्लर, कम्पुटर मे प्रशिक्षण दिया जाता है वही स्थानी लेवल पर प्रशिक्षण देने वालो को कमिसन भी दिया जाता है । इस तरह की बात होने के बाद दो सेंटर संचालित करने के लिए दीये गये।
शुभम् की बातो मे आ कर योगश राय ने 1500 रुपय प्रति व्यक्ति के हिसाब से 200 व्यक्तियो के तीन लाख  असिस्टेंट ब्यूटी थैरेपिस्ट के लिए ओर बेसिक कंप्यूटर के लिए एक लाख पचास हजार 100 बच्चों के एवं संस्था के पंजीयन फीस के दस हजार रुपय । कुल चार लाख साठ हजार रुपय का पीडीसी चेक़ दिया ।इसके अलावा सात हजार प्रति छात्र अलग से दीये।
बाईट- श्याम चन्द्र शर्मा थाना प्रभारी

27 जुलाई 2018 को प्रशिक्षण प्राप्त छात्रो की परीक्षा हुई ओर कहा की 30 जुलाई 2018 को रिजल्ट आयेगा पर वो रिजल्ट नही आया। ओर मामला थाने पहुचा। आरोपी शुभम् मालवीय को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर पुलिस ने लिया है आई पी सी की धारा 420,467,468,471 मे आपराध पंजीबद्ध कीया गया है । पुलिस जाच एव पूछताछ कर रही है। 

No comments:

Post a Comment