Pages

click new

Tuesday, July 23, 2019

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण व राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण व राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
नरसिंहपुर, कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व अधिकारियों की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। उन्होंने राजस्व न्यायालयवार आरसीएमएस में दर्ज लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण व राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि दो साल से अधिक का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिये। उन्होंने निर्देशित किया कि 30 सितम्बर 2019 तक दर्ज होने वाले सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण 31 मार्च 2020 तक सुनिश्चित करना है। 
श्री सक्सेना ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों को क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि मौका निरीक्षण कर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। सीमांकन के प्रकरणों का गुणवत्‍ता के साथ निराकरण सुनिश्चित हो। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण वाले प्रकरण दर्ज कर उनका निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि पंजीयन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरएस की ड्यूटी भी लगाई जाये। कलेक्टर ने पटवारियों से पंजीयन की प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भार्गव ने बताया कि नागरिकों विशेष रूप से ग्रामीण रहवासियों की समस्याओं के निराकरण और विकास के सुझावों पर अमल के लिये आगामी एक अगस्त से आपकी सरकार आपके द्वार की शुरूआत हो रही है। समय और धन के अप-व्यय को रोकने के लिये गाँव के आकस्मिक भ्रमण और एक समय- सारणी के अनुसार विकासखण्ड मुख्यालयों पर शिविर लगाये जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment