Pages

click new

Wednesday, July 3, 2019

भाजपा से निसकासीत झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह केण्डू बाबा के विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज


TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933
बैतूल । खुद को गरीबों की आवाज बताने वाले और खासतौर से गरीब महिलाओं के हितों के लिए लडऩे वाले डॉ जाकिर हुसैन वार्ड के निर्दलीय पार्षद केडू बाबा उर्फ राजेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ गंज थाने में दुराचार का मामला दर्ज किया है।
पार्षद ने 11 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुराचार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। समाजसेवी का काला सच उजागर करने में सजग प्रहरी के नाम से राष्ट्रीय बाल आयोग को लिखे गए एक पत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। बाल आयोग ने पत्र को गंभीरता से लेने के बाद बैतूल पुलिस को मामले में ठोस कार्रवाई करने के आदेश दिए।
जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पत्र के आधार पर पीडि़त परिवार से मुलाकात की। पुलिस ने आरोपी पार्षद के घर दबिश भी दी, लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही जनता की आवाज बनने वाला पार्षद फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार पार्षद के विरुद्ध पीडि़ता के परिवार को समझाईश दिए जाने के बाद गंज थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेंद्र सिंह चौहान के विरुद्ध बीती रात 11 वर्षीय बालिका के साथ दुराचार करने के मामले में भादवि की धारा 376, 350 व 3, 4 पास्को एक्ट एवं एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment