Pages

click new

Saturday, July 27, 2019

अध्यक्ष और सीएमओ के बीच बढता विवाद : सीएमओ कहा मुझे जान माल का खतरा , देखें वीडियो

अध्यक्ष और सीएमओ के बीच बढता विवाद : सीएमओ कहा मुझे जान माल का खतरा , देखें वीडियो 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
उज्जैन के नागदा नगर पालिका में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में कुछ दिन पूर्व अध्यक्ष अशोक मालवीय का धमकी भरा ऑडियो को लेकर सीएमओ द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था जिसके बाद इस प्रकरण में शुक्रवार को दोबारा सीएमओ और अध्यक्ष के बिच मामला गरमा गया है।
दरअसल मामला सी एम् ओ को चेंबर में बार बार बुलाए जाने पर नहीं आने से नाराज अध्यक्ष द्वारा सीएमओ सतीश मटसेनिया को लिखित आदेश जारी किया गया था जिसके बाद सीएमओ द्वारा उसका लिखित में जवाब भी दिया गया जिसमें सीएमओ द्वारा कहा गया कि मुझे आपसे जान माल का खतरा है इस कारण मैं आपसे मिलने अकेले चेंबर में नहीं आ सकता हूं एवं अध्यक्ष के इस आदेश को लेकर सीएमओ मटसेनिया द्वारा दोबारा से पुलिस एवं कलेक्टर को लिखित शिकायत की है 
जिसके बाद नगर पालिका नागदा के कांग्रेस पार्षद और नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष सुबोध स्वामी द्वारा भाजपा के अध्यक्ष अशोक मालवीय पर सीधा प्रहार किया है और कहां की फर्जी कार्यों के लिए अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों पर दबाव बनाया जाता है
और अगर वह ऐसा कार्य नहीं करते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और इसकी शिकायत हम नगरी प्रशासन मंत्री को भी करेंगे 
इस सारे मामले में अध्यक्ष अशोक मालवीय की प्रतिक्रिया जानना चाही तो उन्होंने किसी कार्य से भोपाल में होना बताया और फोन पर बताया कि सीएमओ मेरे सचिव है जब वह मेरे साथ बैठकर बात नहीं करेगा तो हम जनता के हित में फैसले कैसे ले पाएंगे यह मनगढ़ंत आरोप मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। नगर पालिका एक शासकीय जगह है। 

No comments:

Post a Comment