Pages

click new

Friday, August 23, 2019

सैफई विश्वविद्यालय में रैगिंग की खौफनाक, 150 छात्रों को किया गंजा, सीनियर को देखते ही करना पड़ता है सलाम


Ragging head shaved and bowed salute के लिए इमेज परिणाम
Over 100 UP medical college students forced to shave head, salute

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
सैफई विश्वविद्यालय के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के करीब 150 छात्रों का सर मुंडवा दिया गया है और उन्हें सीनियर छात्रों को झुक कर सलाम करना पड़ता है। यही नहीं सभी लोगों को हॉस्टल से लाइन में कॉलेज तक जाना होता है और इसी तरह वापस भी आना होता है।
सैफई विश्वविद्यालय की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनको देख कर सभी लोग हैरान हैं. एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के करीब 150 छात्रों का सर मुंडवा दिया गया है और उन्हें सीनियर छात्रों को झुक कर सलाम करना पड़ता है. यही नहीं सभी लोगों को हॉस्टल से लाइन में कॉलेज तक जाना होता है और इसी तरह वापस भी आना होता है.
Ragging head shaved and bowed salute के लिए इमेज परिणाम
Over 100 UP medical college students forced to shave head, salute
इटावा के सैफई में है ऑयुर्विज्ञान विष्वविद्यालय जिसे मिनी पीजीआई भी कहा जाता है. यहां पर एसबीबीएस की पढ़ाई होती है. नया सत्र शुरु हुआ है और इसी के साथ रैगिंग का सिलसिला भी शुरु हो गया है. फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने वाले सभी 150 छात्रों को गंजा करा दिया गया है. 
Ragging head shaved and bowed salute के लिए इमेज परिणाम
Over 100 UP medical college students forced to shave head, salute
इन सभी लोगों को सड़क पर चलते हुए अगर कोई सीनियर मिल जाता है तो झुक कर सलाम करना पड़ता है. इन्हें हॉस्टल से कॉलेज तक लाइन में जाना होता है और ऐसे ही वापस आना होता है. अगर लाइन टूट जाए तो सीनियर की गालियां मिलती हैं.
Ragging head shaved and bowed salute के लिए इमेज परिणाम
Over 100 UP medical college students forced to shave head, salute
इस बारे में जब सैफई विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉक्टर राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कैंपस में किसी तरह की कोई रैगिंग नहीं है. उनका दावा है कि विश्वविद्यालय में रैगिंग ना हो इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं.
Ragging head shaved and bowed salute के लिए इमेज परिणाम
Over 100 UP medical college students forced to shave head, salute
हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ संस्कार लोगों को सिखाए जा सकते हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं रैगिंग का पक्षधर नहीं हूं लेकिन कुछ चीजों में कोई बुराई नहीं होती.

No comments:

Post a Comment