Pages

click new

Saturday, August 24, 2019

जिला प्रशासन ने नियम विरुद्ध संचालित हिमालय मिनरल वाटर प्लांट सील किया

जिला प्रशासन ने नियम विरुद्ध संचालित हिमालय मिनरल वाटर प्लांट सील किया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : जिला कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देश पर जिले का प्रशासनिक अमला निरन्तर कार्यवाही कर रहा है आज बिना रेजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के हिमालय मिनरल वाटर प्लांट सील किया गया ।
एयरपोर्ट रोड पर पंचवटी कॉलोनी में स्थित उक्त प्लांट में 20 लीटर मिनरल पानी की जार में पैकिंग की जा रही है। प्लांट संचालक श्री भरत वासवानी मौके पर न रसीद ही दिखाई और अन्य कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये ।
जिससे मिनरल वाटर सप्लाई के मानक पूरे नही होते है। जिला प्रशासन के जांच दल ने प्लांट को सील कर दिया है और पानी के बेचने पर रोक लगा दी है, fssai का सर्टिफिकेट लेने पर ही हिमालय वाटर सप्लाई प्लांट चलाने की अनुमति दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment