Pages

click new

Tuesday, August 20, 2019

व्हाट्सएप स्टेटस ने इस महिला को पहुंचा दिया जेल, जानिए क्या भूल कर दी

व्हाट्सएप स्टेटस ने इस महिला को पहुंचा दिया जेल, जानिए क्या भूल कर दी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
सोशल मीडिया के इस दौर में कभी-कभी आदमी अनजाने में इतनी बड़ी भूल कर जाता है जो उसे काफी महंगी पड़ जाती है। ऐसी ही भूल करके एक महिला ऐसी फंसी कि जेल पहुंच गयी। व्हाट्सएप स्टेट्स पर फोटो अपलोड करना लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है, लेकिन इसी शौक ने एक महिला को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।  
दरअसल, यह महिला एयरफोर्स के एक विंग कमांडर के घर घरेलू संचालिका का काम करती थी। वहां उसने विंग कमांडर की पत्नी के कपड़े और लाखों की कीमत के जेवरात चुरा लिए। अफसर की पत्नी को नौकरानी पर शक हुआ तो नौकरानी ने घटना में हाथ होने से साफ इनकार कर दिया। 
विंग कमांडर का तबादला होने के बाद यह नौकरानी निश्चिंत हो गई। उसने विंग कमांडर की पत्नी के कपड़े और जेवरात पहनकर फोटो खिंचवाया और उसे व्हाट्सएप स्टेट्स पर अपलोड कर दिया। जब विंग कमांडर की पत्नी उसकी फोटो देखी तो वे हैरान रह गईं। वे नौकरानी के घर जा धमकी और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने महिला के घर से चोरी किया सामान बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।  
यह घटना द्वारका सेक्टर-23 इलाके की है। संजीव रंगपाल (47) एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं। द्वारका सेक्टर-21 स्थित सलेरिया ऑफिसर एंक्लेव में वह पत्नी लता रंगपाल के साथ रहते थे। फ्लैट के सर्वेंट क्वार्टर को उन्होंने अहिल्या नाम की महिला को दे दिया, जिसमें अहिल्या अपने पति हरेंद्र और दो बच्चों के साथ रहने लगी। वह विंग कमांडर के घर साफ-सफाई का काम करती थी।   
दिसंबर 2018 में विंग कमांडर के घर से चार हजार रुपये चोरी हो गए। शक होने पर लता ने अहिल्या से पूछा तो उसने चोरी करने से इनकार कर दिया। अप्रैल 2019 में ननद की दी गई गिफ्ट हीरा लगी सोने की चेन, हीरे की चार अंगूठी और चार बाली व साड़ी चोरी हो गई। अहिल्या से पूछताछ करने पर उसने इनकार कर दिया। इस कारण लता ने पुलिस से शिकायत नहीं की। जुलाई 2019 को संजीव का तबादला मथुरा के आर्मी कैंट में हो गया।
15 अगस्त को व्हाट्सएप देखने के दौरान लता ने अहिल्या की स्टेट्स पर डाले गए फोटो को देखा, जिसमें उसने उनकी साड़ी और जेवरात पहनकर फोटो खिंचवाई थी। यह देखते ही दंपति मथुरा से द्वारका पहुंचे और अहिल्या के घर दबिश दी। उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस की पूछताछ में अहिल्या ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसके घर से चोरी गया माल भी बरामद हो गया। पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस महिला के लिए व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट करना महंगा पड़ गया।

No comments:

Post a Comment