Pages

click new

Monday, August 19, 2019

नॉन घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने चंद्राकर के ठिकानों पर मारा छापा

ईओडब्ल्यू ने चंद्राकर के लिए इमेज परिणाम
नॉन घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने चंद्राकर के ठिकानों पर मारा छापा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (नॉन) घोटाला मामले में आज राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने नॉन के तात्कालीन प्रबंधक रहे चिंतामणि चंद्राकर के दुर्ग, कांकेर और बंगलुरू स्थित ठिकानों पर छापे मारे।
ईओडब्ल्यू सूत्रों के अनुसार टीम ने आज सुबह से चिंतामणि चंद्राकर के ठिकानों पर छापा मारा। इस कार्यवाही के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने चिंतामणि चंद्राकर के घर और कार्यालय दोनों स्थानों पर छापा मारते हुए वहां से कुछ दस्तावेज हासिल किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
संभावना जतायी जा रही है कि इन दस्तावेजों के आधार पर चंद्राकर के करोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हो सकता है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने दस्तावेजों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
इस घोटाले में ईओडब्ल्यू ने 2015 में भी छापा मारा था। उस समय चिंतामणि चंद्राकर रायपुर में पदस्थ थे। नई सरकार बनने के बाद उनका तबादला कांकेर जिले में किया गया। वे वहां जिला प्रबंधक के पद पर थे। नॉन डायरी में िचतामणि का नाम भी सामने आया था।

No comments:

Post a Comment