Pages

click new

Tuesday, August 6, 2019

स्कूली बच्चों एवं वार्ड वासियों को जान जोखिम में डालकर रपट्टा पार करने को मजबूर, नगर से टूट जाता है संपर्क


स्कूली बच्चों एवं वार्ड वासियों को जान जोखिम में डालकर रपट्टा पार करने को मजबूर, नगर से टूट जाता है संपर्क

TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933

वार्ड वासियों का नगर से टूट जाता है संपर्क

आठनेर बारिश के मौसम में अक्सर छोटे रपटों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं जिसके आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है परंतु लोग बाढ़ आने के कारण हादसे का शिकार भी हो जाते हैं ऐसा ही नजारा  नगर में देखने को मिल रहा है लगभग 1 सप्ताह से ज्यादा दिन हो चुके हैं लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर चल रहे हैं
नगर केहिडली रोड पर स्थित वार्ड क्रमांक 15 में बनी प्रधानमंत्री सड़क पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है रपटों पर पानी अधिक होने के कारण नागरिकों को जान जोखिम में डालकर शहर पहुंचना पड़ता है वार्ड क्रमांक 15 के महावीर वार्ड के निवासी संजय जीतपूरे जमील खान सुशील सोनी सतीश सोनी ने बताया कि रपटे पर पुलिया निर्माण नहीं होने के कारण निचली बस्ती के घरों में पानी घुसने लगता है.
घर के सामने जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत पुलिया निर्माण नहीं हो रहा है वार्ड में निवास कर रहे लोगों ने बताया कि बारिश में घरों से निकलना  मुश्किल हो जाता है रपटे के समीप ही प्राथमिक शाला एवं विकास खंड शिक्षा कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र महिला बाल विकास विभाग कार्यालय गोदाम स्थित है

जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचते हैं बच्चे

हिडली रोड पर स्थित रपटे पर पानी के तेज बहाव के कारण वार्ड वासियों के लिए मुसीबत का कारण है परंतु जलभराव के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है पुलिया पुल निर्माण नहीं होने कारण वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्राइमरी स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को उनके परिजनों द्वारा हाथ पकड़ कर  पार कराया जाता है इस स्थिति में अकसर हादसा होने की संभावना बनी रहती है रपटे पर पुलिया निर्माण को लेकर वार्ड के पार्षद राजेंद्र कालभोर एवं मदन आजाद दुर्गेश आजाद ने पुलिया निर्माण की मांग की है

No comments:

Post a Comment