Pages

click new

Saturday, August 24, 2019

धोखाधड़ी के मामले का फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले का फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 

रायगढ़. थाना कोसीर के अपराध क्रमांक 35/18 धारा 420 IPC का आरोपी *अनिल कुमार टान्डेल पिता स्व. विजयलाल उम्र 21 वर्ष साकिन पिपरदुला थाना सरसींवा जिला बलौदाबाजार* के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसे आज दिनांक 23/08/19 को ग्राम पिपरडुला से थाना प्रभारी कोसीर निरीक्षक जे.आर. चौहान व हमराह आरक्षक मुनी अनंत, राजीव मनहर , चालक लक्ष्मी चंद्रा द्वारा मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

आरोपी *अनिल कुमार टंडेल*  के विरूद्ध ग्राम बछौरडीह थाना सरसींवा जिला बलौदा बाजार में रहने वाले राजेश बंजारे पिता शिव प्रसाद बंजारे जो कोसीर का मूल निवासी है के द्वारा शिकायत आवेदन देकर थाना कोसीर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि इसके बड़े भाई उत्तम कुमार बंजारे को *अनिल कुमार टाण्डेल* ने NCL सिंगरौली में कोल फील्ड में राजेश की सरकारी नौकरी लगवाया देगा जिस पर इन्होने उसे 10,00000 (दस लाख रूपये) दिये। लगभग 2 वर्ष बाद भी अनिल नौकरी लगवाया न ही पैसा वापस किया । जब ये लोग अनिल के पास जाते थे तो इन्हें रूपया साहब को दिया हूं कहता और उसके घर जाने पर अनिल इन्हें मां बहन गालियां देता है । इन्हें पता चला कि अनिल और बहुत लोगों से लोगों से रूपये लिया है ।

नाबालिग को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया रिमाण्ड पर


रायगढ़. दिनांक 29.04.2019 को पुलिस चौकी रैरूमा (थाना धरमजयगढ़) में 16 वर्षीय बालिका के पिता द्वारा उसकी नाबालिग बालिका को दिनांक 25.04.2019 की रात्रि ग्राम पुलईआट का आनंद राठिया द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर अपने साथ कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, रिपोर्ट पर संदेही के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ (चौकी रैरूमाखुदर्) में अप.क्र. 57/2019 धारा 363 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान बालिका एवं संदेही की पतासाजी कर बालिका के कथन से प्रकरण में आरोपी *आनंद राम राठिया पिता कार्तिकराम राठिया उम्र 21 वर्ष सा. पोलाईआड़ थाना - धरमजयगढ़* के विरूद्ध धारा 376 भादवि, 06 पाक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

No comments:

Post a Comment