Pages

click new

Monday, August 19, 2019

भारी बारिश से जिला मुख्यालय का कई गाँवों से संपर्क टूटा

,
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़. रात को बहुत तेज़ बारिस होने के कारण कई हिस्सों में जल भराव की  स्थिति बन गई है, रायगढ़ की जीवन रेखा कहलाने वाली केलो नदी का जल स्तर बढ़ गया है , रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार ने नदी के किनारे रहने वाले लोगो से अपील की है कि सतर्क रहें और एन डी आर एफ व एस डी आर एफ की टीम को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है, 
केलो नदी व कई नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे है,  कई गाँवों से जिला मुख्यालय का संपर्क भी टूट गया है, जिला मुख्यालय से जमगाँव जाने वाले रास्ते मे पल के ऊपर से पानी बहने के कारण ग्रामीण लोग शहर की तरफ नही आ पा रहे है और न ही रायगढ़ से जमगाँव जा पा रहे है

बारिस में बह गया पुल

रायगढ़ जिले के लैलूंगा तहसील में देवगढ़ को जोड़ने वाला पल बहा, क्षेत्र में तेज बारिस के चलते लैलूंगा का पुल बह गया जिसके कारण ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया ऐसे में ग्रामीणों को  खासी परेशानीका सामना करना पड़ रहा है, बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण पिछले साल ही हुआ है ऐसे में पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है,

No comments:

Post a Comment