Pages

click new

Thursday, August 8, 2019

NSA अजीत डोभाल ने शोपियां में लोगों के साथ सड़क पर खड़े होकर खाया खाना

NSA अजीत डोभाल ने शोपियां में लोगों के साथ सड़क पर खड़े होकर खाया खाना

Times of Crime @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

कुछ ऐसे वीडियो सामने आये हैं, जो सरकार के साथ ही पूरे देश को बेहद सुकून देने वाले हैं. वीडियो में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आम कश्मीरियों के साथ गलियों में घूमते और उनके साथ खाना खाते दिख रहे हैं.

दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के अगले दिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार को शोपियां में आम जनता से मिले ।
इस दौरान की उनकी एक फोटो और वीडियो सामने आया , जिसमें वह सड़क किनारे स्थानीय लोगों के साथ पत्तल में खाना खा रहे हैं । वीडियो में वह स्थानीय लोगों के साथ चर्चा करते नजर आ रहे है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां घाटी के अलागवादियों और कथित बुद्धिजीवियों ने इसे सरकार का ढकोसला करार दिया । हालांकि बाद में जानकारी आई कि एनएसए डोभाल जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने गए हैं। इस दौरान वह सड़कों पर स्थानीय लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं।
अजीत डोभाल ने इस दौरान लोगों से बातचीत में कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद अब यह राज्य भी अन्य राज्यों की तरह हो गया है । यहां के लोगों को भी अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का मौका मिलेगा । उन्होंने कहा कि एक बार अच्छा निजाम आ गया तो सभी परेशानियों का धीरे धीरे खात्मा होगा और ये व्यवस्थाएं ज्यादा समय तक चलेंगी ।
एक बार व्यवस्था बिगड़ जाए तो उसे तब तक सुधारना उतना आसान नहीं होता जब तक हालात सामान्य न हो जाएं।

No comments:

Post a Comment