Pages

click new

Monday, September 9, 2019

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण आहार माह, आहार एवं निगरानी विषय पर पोषण चौपाल का आयोजन


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
खाचरौद : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण आहार माह के अन्तर्गत आज सोमवार को हाऊसिंग कालौनी में नगर की आँगनवाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ताओ द्वारा थीम उपरी आहार एवं निगरानी विषय पर पोषण चौपाल का आयोजन विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मुख्य आथित्य में कीया गया.
इस अवसर पर गुर्जर ने कहा कि पोषण आहार की जागरुकता के लिए ऐसे प्रयास सहारायनीय है तथा बच्चे के सही पोषण हेतु फास्ट फूड का उपयोग नही करे हमारे पूर्वज कहते थे कि बच्चो को घर का बना हुआ आहार बच्चो को खिलाय जिससे बच्चे स्वास्थ्य एवं सुपोषित रहते है।आज के कार्यक्रम में प्रदर्शित टेकहोम राशन से बने व्यंजन के सम्बन्ध में विधायक गुर्जर द्वारा जानकारी ली गई तथा सहारायना की गई ।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राधेश्याम बम्बोरिया, कांग्रेस पार्षद राजेन्द्र धाकड़,प्रदेश कांग्रेस सदस्य अनोखीलाल सोलंकी,पार्षद प्रतिनिधि निरंजन सिसौदिया,परियोजना अधिकारी मनोज जाट, ललित सोनी, अजय सेनी,पंकज कुमावत, प्रकाश सेठिया, सुनिता साहनी, विनिता मालवीय, मधुबाला बैरागी, मंजु जोनवाल, किरण भाटी, मधु मेहता, श्रीमति बालदे, उपस्थित थे अन्त में क्षैत्रिय पार्षद राजेन्द्र धाकड़ ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया ।

2 comments:

  1. hello,
    Your Site is very nice, and it's very helping us this post is unique and interesting, thank you for sharing this awesome information. and visit our blog site also
    MovieMad

    ReplyDelete