Pages

click new

Sunday, October 13, 2019

ट्रक ड्राइवर व खलासी से लूटपाट वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, लूटी रकम व मोबाइल, रिकवर

ट्रक ड्राइवर व खलासी से लूटपाट वाले  03 आरोपी गिरफ्तार, लूटी रकम व मोबाइल, रिकवर


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
लूट के चंद घंटे बाद ही जुटमिल पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफतार
राजगढ़ । आज जूटमिल टी.आई. अंजना केरकेट्टा एवं उनके मातहत स्टाफ की सक्रियता से दिनांक 12.10.19 की रात ट्रक ड्राइवर व खलासी से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से लूटी गई मशरूका बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर मो. आरीफ खान पिता मो. सफीक खान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खैरी थाना कान्हीवाडा जिला सिवनी (म.प्र.) दिनांक 11.10.19 के दोपहर  12 चक्का ट्रक क्रं. सी.जी. 04 जे.डी. 4001 में नरसिंहपुर म.प्र. से जी.आई. तार बंडल को  खलासी सहबाज खान के साथ रायगढ़ लेकर आया था ।
दिनांक 11.10.2019 के रात  तार बंडल को खाली करने के लिये सावीत्री राईस मिल जा रहा था कि सावीत्री राईस मिल के गली में कच्ची सडक में गाडी कीचड में फंस जाने से ड्राइवर और खलासी गाडी मे ही सो रहे थे कि रात्रि करीब 02:00 बजे बिना नम्बर  होन्डा एक्टीवा में तीन व्यक्ति आये और ड्राइवर और खलासी को जगा कर बोले कि ट्रक को यहां से हटाओ हमारी गाड़ी आ रही है ट्रक ड्राइवर द्वारा गाड़ी फंसी है सुबह निकल पाएगी बोलने पर तीनों लड़के खलासी और ड्राइवर से गाली-गलौच कर राड, चाकू से मारपीट कर ड्राइवर से ₹2000 और खलासी का मोबाइल लूट कर भाग गए।
घटना की रिपोर्ट ड्राइवर द्वारा पुलिस चौकी जूटमिल (कोतवाली) में करने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 886/19 धारा 394,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरमियान ड्राइवर व खलासी से पूछताछ कर आरोपियों के हुलिया के आधार पर जूटमिल स्टाफ द्वारा सावित्रीनगर, छातामुड़ा आसपास दबिश दी गई जिसके बाद तीनों संदेही महादेव यादव, कमल निषाद व पुष्पेंद्र दुबे को हिरासत में लिया गया जिनकी पहचान ड्राइवर वहां खलासी से कराई गई है ,
जिन्होंने तीनों की पहचान किये है । आरोपियों ने भी अपना जुर्म  स्वीकार किया है जिनसे लूटी गई मोबाइल व ₹2000 नगद बरामद किया गया है । आरोपी - 1- महादेव उर्फ नारायण यादव पिता दउवा उर्फ दादू लाल यादव उम्र 36 साल छातामुड़ा चौक जूटमिल 2- कमल निषाद पिता गया लाल निषाद उम्र 23 साल निवासी छातामुड़ा चौक 3-पुष्पेंद्र दुबे पिता गौतम दुबे उम्र 27 साल निवासी टरकुमुड़ा चौकी जूटमिल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । पूरी कार्यवाही में टी.आई. जुटमिल व उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

No comments:

Post a Comment