Pages

click new

Friday, October 11, 2019

ग्रेसिम उद्योग मे लगाता ड्यूटी करने से बिगड़ी श्रमिक की तबीयत


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा ग्रेसिम स्टेपल फाइबर उद्योग में कार्यरत रामाश्रय गुप्ता आफ्टर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत है। लगातार तीन शिफ्ट सुबह की ,दोपहर की एव रात की शिफ्ट से काम करते समय तबीयत बिगड़ी ।

उद्योग प्रबंधन द्वारा जनसेवा अस्पताल पहुंचाया गया

 जब एएनआई न्यूज़ इंडिया संवाददाता ने श्रमिक रामाश्रय गुप्ता से जनसेवा अस्पताल में जाकर पूछताछ की तो उनका कहना था कि लगातार 3 शिफ्ट मे 24 घंटो से काम कर रहा हूं। यहां पर पूरा गैसिला इलाका है। जिसकी वजह से सिर भारी हो रहा था नींद का नशा भी आंखों में छाया हुआ था लगातार कार्य करने से सर दर्द हो रहा था।
उल्टी जैसा होने लगा  था और कई बार उल्टी भी हुई। जिसकी सूचना सभी अधिकारियों को पहले से थी कारण उद्योग में कोई भी श्रमिक आ नहीं रहा है जो भीतर कार्यरत श्रमिक हैं उन्हें ही रोककर प्लांट को चलाया जा रहा है जिसकी वजह से उद्योग में कार्यरत सभी श्रमिक परेशान हो गए हैं। 
ग्रेसिम उद्योग प्रबंधन के जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास से जब इस बात की चर्चा की गई तो उन्होंने भी कहा आफ्टर ट्रीटमेंट प्लांट मे एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से उसे जनसेवा भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment