Pages

click new

Monday, October 21, 2019

राज्य स्तरीय मार्सल आर्ट प्रतियोगीता का हुआ समापन

नागदा. राज्य स्तरीय मार्सल आर्ट प्रतियोगीता का हुआ समापन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. जोमासार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मदर मैरी हाई सेकेंडरी स्कूल नागदा पर संपन्न हुई। जिसमें रतलाम, नीमच, मंदसौर, धार,बड़नगर, उन्हेल, राजगढ़ के छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता विजय बोरासी द्वारा की गई। मार्सल आर्ट प्रतियोगिता के समापन पर मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकैडमी की अध्यक्ष श्रीमती इंद्रकुवर शेखावत ने समस्त विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया ।
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 480 के लगभग खिलाड़ियों ने अपने अपने वजन वर्ग में भाग लिया। जिसमे से नागदा के खाते में कुल 28 स्वर्ण 19 रजत एवं 17 कांस्य पदक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । वही रतलाम 21 स्वर्ण 15 रजत 12 कास्य पदक हासिल कर दुसरे स्थान पर रहा। एवं 15 स्वर्ण 13 रजत 16 कास्य पदक हासिल कर धार तृतीय स्थान पर रहा।
नागदा. राज्य स्तरीय मार्सल आर्ट प्रतियोगीता का हुआ समापन


विजेता खिलाड़ी दिसंबर माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय जोमासार प्रतियोगिता में भाग लेंगे । उक्त कार्यक्रम का संचालन ओसवाल एलेग्जेंडर रतलाम ने किया एवं आभार महेश वर्मा धार ने माना।

No comments:

Post a Comment