Pages

click new

Friday, October 11, 2019

प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण, पुलिस कार्यवाही से रुबरु

प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण, पुलिस कार्यवाही से रुबरु

TOC NEWS @ www.tocnews.org
विनय जी डेविड  : 9893221036 
भोपाल।  पुलिस की कार्यप्रणाली व कार्यवाही जानने भौरी में प्रशिक्षणरत 41वें बैच के 37 प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों ने आज पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण कर पुलिस कार्यवाही/प्रणाली से रुबरु हुए, जिसमें वायरलेस शाखा, Frv नेटव्यूवर, रोजनामचा, RM, बैच ऑफिसर आदि शाखाओं का भ्रमण कर पुलिस कार्यवाही से रुबरु हुए।
प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक आज दिनांक 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक विभिन्न थानों का भ्रमण कर रोजनामचा लेखन, FIR लेखन, अन्वेषक के साथ अपराध/घटना स्थल का भ्रमण, न्यायालय भ्रमण, थाना प्रभारी के साथ रहकर इलाका भ्रमण, रोलकाल आदि कार्यवाही सीखेंगे।
इस अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम में एडीजी/आईजी भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार द्वारा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों को संबोधित किया गया। श्री कटियार ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि उच्च अनुभव व उत्तम कार्यशैली से एक अच्छे अधिकारी की पहचान होती है, जो कि सेवाकाल के दौरान आने वाली बड़ी से बड़ी कठिनाइयों/चुनौतियों को सरल बनाने के सहायक होती हैं। 
इसलिए थानों के भ्रमण के दौरान सभी कार्यवाही रुचि  लेकर उत्सुकता के साथ सीखें व प्रशिक्षण केंद्र में भी लगन से दृढबद्ध होकर प्रशिक्षण पूर्ण करें औऱ एक अच्छा अधिकारी बनकर जन सेवा करें। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
इस दौरान एएसपी जोन 2 श्री संजय साहू, एएसपी प्रोटोकॉल श्रीमती रश्मि मिश्रा, डीएसपी श्री पी.जेड. सिद्दीकी, आरआई श्री विजय कुमार दुबे, इंस्पेक्टर रेडियो श्री मनोज बैस आदि अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment