Pages

click new

Saturday, October 26, 2019

नगरपालिका खाचरोद मैं कार्यरत L.D.C पद का कर्मचारी राज्य साइबर सेल पुलिस, उज्जैन के हत्थे चढ़ा

नगरपालिका खाचरोद मैं कार्यरत L.D.C पद का कर्मचारी राज्य साइबर सेल पुलिस, उज्जैन के हत्थे चढ़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. लडकी का चरित्र जानने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर फोटो अपलोड किए थे। उसी के नाम से फर्जी आईडी बनाई व युवती की ही सहेलियों को भेजता था फ्रेंड रिक्वेस्ट।
राज्य साइबर सेल पुलिस उज्जैन, जोन एसपी जितेंद्र सिंह जी ने बताया बड़नगर निवासी युवती ने मार्च 2019 को की थी शिकायत। 
यूवती के घर था आना जाना परिचित होने से युवती के व्हाट्सएप नंबर सेव कर स्टेटस से स्क्रीनशॉट लिए, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर था फ्रेंड फोटो अपलोड किए। बड़नगर नि. हिमांशु पिसाल 29 वर्ष पुलिस कस्टडी में गिड़गिड़ाते हुए बोला मुझे तो पता था कि सिम से पुलिस ड्रेस कर पकड़ लेती है पर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाने के बाद भी पकड़ा जाऊंगा मालूम नहीं था।
साइबर सेल पुलिस ने जनता से करी सावधान रहने की अपील।

No comments:

Post a Comment