Pages

click new

Friday, November 1, 2019

पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर किया गिरफ्तार, 2 लाख रुपये कीमती 20 किलोग्राम गांजा किया जप्त

पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर किया गिरफ्तार, 2 लाख रुपये कीमती 20 किलोग्राम गांजा किया जप्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : दिनांक 31.10.19 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मो.सा. पर गांजा लेकर हथाई खेड़ा रोड़ होते आ रहे है मुखविर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं टीम द्वारा मुखविर द्वारा बताये अनुसार संदेहियों को पकड़ने के लिए रोड पर नाका बन्दी करने के लिए मेनरोड एवं मोन्टफोर्ट स्कूल कट प्वाइन्ट पर हमराह स्टाफ को वाहन को रोकने हेतु तैनात किया गया कुछ समय बाद एक काले रंग की मो.सा. पर दो व्यक्ति आते दिखे.
जिन्हे पशु अनुसंधान केन्द्र के सामने घेरा बन्दी कर रोका गया स्प्लेण्डर मो.सा. में मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया के दोनों व्यक्ति बीच में प्लास्टिक की बोरी लिए मिले मो.सा. काले रंग की स्प्लेण्डर जिसका नं. MP40MN4616 होना पाया गया मुखबिर सूचना की हुलिया के अनुसार दोनों व्यक्ति व मो.सा. होने पर मो.सा. चला रहे.
व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रमेश पाल पिता पूरन सिंह उम्र 36 साल निवासी बेलखेड़ी चौराहा मेन रोड थाना सलामतपुर जिला रायसेन का होना बताया तथा मो.सा. में पीछे बोरी पकड़ कर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम प्रेमशंकर अहिरवार उर्फ भल्ला पिता सुखलाल अहिरवार उम्र 48 साल निवासी कागदीपुरा नीमताल वार्ड नं. 24 थाना कोतवाली जिला विदिशा का होना बताया।
आरोपी रमेश पाल व प्रेमशंकर अहिरवार उर्फ भल्ला के कब्जे से जप्त 20 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ गाँजा कीमती करीबन 200000/ रुपया पाया गया तथा मादक पदार्थ के परिवहन में उपयोग की गई मो.सा. क्रं MP40MN4616 स्प्लेण्डर व जप्तशुदा मादक पदार्थ का पैकिंग मटेरियल मुख्य मादक पदार्थ गाँजा कुल वजनी 20 किलोग्राम कीमती 200000/ रुपये व मो.सा. कीमती 50000/रुपये कुल मसरुका कीमती 250000/ रुपये बजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियो के विरूद्ध अप.क्र. 1042/19 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगणों के पास से जप्त गांजा के स्रोत के बारे में जानकारी ली जा रही है ।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग श्री अमित सिंह (भापुसे) के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलानी के निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव द्वारा उनि नरेन्द्र बेलवंशी, पउनि अमन नायक, प्र.आर. 2480 रामप्रकाश पान्डेय, आर 3178 बृजेश सिंह, आर.3624 जितेन्द्र दांगी, आर.3419 प्रेम मीणा का विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान रहा है।
पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली(भापुसे) द्वारा मादक पदार्थ बिक्री एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गये है। उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री संपत उपाध्याय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग श्री अमित कुमार (भापुसे) के नेतृत्व में थाना पिपलानी के नगर निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव द्वारा गठित टीम में उनि नरेन्द्र बेलवंशी, पउनि अमन नायक, प्र.आर. 2480 रामप्रकाश पान्डेय, आर 3178 बृजेश सिंह, आर. 3624 जितेन्द्र दांगी, आर. 3419 प्रेम मीणा को गांजा तस्कर गिरफ्तार कर गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

No comments:

Post a Comment