Pages

click new

Tuesday, November 12, 2019

खतरनाक गैस के रिसाव से मची अफरा तफरी, रहवासियों को सांस लेने मे हुई तकलीफ

खतरनाक गैस के रिसाव से मची अफरा तफरी, रहवासियों को सांस लेने मे हुई तकलीफ
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. ग्रेसिम केमिकल डिविजन के प्लान मे लगभग 7.30 बजे के करीब उद्योग की लापरवाही फिर देखने को मिली। केमिकल डिविजन के प्लांट मे क्लोरीन गैस का रिसाव होने से दुर दुर तक लोगो को सांस लेने मे तकलीफ़ो का सामना करना पड़ा ।
वही उद्योग के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड अपने मुँह पर गैस से बचाव के लिये मास्क लगाये देखे गये।उद्योग के कर्मचारियों के पास गैस से बचाव के मास्क उप्लब्ध होने से गैस के प्रभाव से बच जाते है परंतु उन राहगीरो व आस पास रहने वाले रहवासियों का क्या जो इन उद्योगो के द्वारा छोड़ी गैसों के प्रभाव मे लगातर बने रहते है।और धीरे-धीरे मौत के मुह मे जा रहे है।
जब गैस का रिसाव हुवा तो वातावरण मे चारो और गैस की वजह से साँस लेने मे तकलीफ और खासी आना आँखो मे जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
जब उद्योग प्रबंधन से इस विषय की जानकारी मांगी जाती है तो दोनो उद्योग एक दुसरे पर दोसा रोपण करते नजर आते है ।
केमिकल डिविजन एव लेन्सेक्स इंडिया लिमिटेड दोनो ही उद्योग इस तरह के कृत्य करते रहते है और दोनो ही एक दुसरे पर उंगली उठाते है। जब लेन्सेक्स के उद्योग प्रबंधक से ए एन आई न्यूज़ ने फ़ोन पर जानकारी ली तो उनका कहना था की ये हमारे उद्योग का विषय नही है इस से ज्यादा हम कुछ नही कह सकते है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार यह गैस ग्रेसिम केमिकल डिविजन के द्वारा लापरवाही वस रिसाव हुई क्लोरीन गैस की है।

No comments:

Post a Comment