Pages

click new

Wednesday, November 13, 2019

सिंगरौली में भ्रष्टाचारयों / घूसख़ोरीयों का बढा आतंक, स्वतंत्र पत्रकारिता हुआ दुस्वार, रायफल से पूरे परिवार को उड़ाने की धमकी

सिंगरौली में भ्रष्टाचारयों / घूसख़ोरीयों का बढा आतंक, स्वतंत्र पत्रकारिता हुआ दुस्वार, रायफल से पूरे परिवार को उड़ाने की धमकी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
  • स्वतंत्र पत्रकारिता करने पर मिला इनाम में लाइसेंसी रायफल से पूरे परिवार को उड़ाने की धमकी
  • श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने नपानि अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन पत्र एवं आडियो का सीडी सौंपा
श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना जिलाध्यक्ष- योगेश सिंह ने बताया कि विगत कुछ सप्ताह पूर्व में नगर पालिक निगम सिंगरौली अध्यक्ष - चंद्रप्रताप विश्वकर्मा (चन्दे) के द्वारा किसी और से मोबाइल पर भद्दी - भद्दी गाली-गलौच देने व लाइसेंसी राइफल से मारने और जब चाहे तब 1 मिनट में 40 असलहा आ जायेगा और जान से मारकर कैनाल में फेकने और उसके पूर्व में लगभग 10 लोगों को मारकर फेक चुका हूं.
और इसको भी फेक दूँगा और अपने आपको मार लेंगे इसमे कितना देर लगेगा और क्षत्रिय समाज (ठाकुर) और अन्य लोगो को जातिसूचक गाली- गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दिया गया हैं | को लेकर मोबाइल आडियो से नाराज और क्षत्रिय समाज के खिलाफ चल रहे जिले के राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा आज जिला पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- प्रदीप शेन्डे एवं बैढन कोतवाली थाना प्रभारी नगर निरीक्षक- अरुण पाण्डेय को उचित कार्यवाही हेतु लिखित में शिकायत पत्र और ऑडियो की सीडी दिया गया है ।

क्या हैं पूरा मामला

विन्ध्यनगर शॉपिंग मैं हुई थी चोरीकी खबर प्रकाशित किए जाने से नाराज होकर चंद्र प्रताप विश्वकर्मा नगर पालिक निगम सिंगरौली अध्यक्ष राजकुमार सिंह पत्रकार सहित सामूहिक पत्रकारों को गंदी गंदी गालियां और अपने लाइसेंसी राइफल से गोली मारने की धमकी दी है और साथ में यह भी कहां है की मैं पहले तुम लोगों को निपटा दूं और 40 लोग हथियार लेकर जाएंगे और तुम लोगों का काम तमाम करके आ जाएंगे और मेरा कुछ कोई नहीं कर सकता | उक्त घटना से राजकुमार सिंह के परिवार सहित जिले के सभी पत्रकार भयभीत रहे है |
जिसमें श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष- योगेश सिंह व जिला संयोजक- अमित सिंह ने कहा कि 10 के अंदर कार्यवाही नही होती है तो मध्य प्रदेश के सभी जिलों में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना आंदोलन के लिये बाध्य होगी ।
ज्ञापन सौपते हुये मुख्य रूप से राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष- योगेश सिंह, जिला संयोजक- अमित सिंह, विवेक सिंह बघेल, अनिल सिंह, रणवीर सिंह, प्रमोद सिंह चंदेल, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, शुभम सिंह सहित अन्य राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment