Pages

click new

Sunday, November 17, 2019

रेत का अवैध उत्खनन रोकने एसडीएम गोरखपुर ने बंद कराया रास्ता

रेत का अवैध उत्खनन रोकने एसडीएम गोरखपुर ने बंद कराया रास्ता

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर | नर्मदा एवं जिले में स्थित अन्य सभी नदियों से रेत के अवैध उत्खनन को सख्ती से रोकने कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देशानुसार आज शनिवार को एसडीएम गोरखपुर आशीष पाण्डे ने ललपुर स्थित नर्मदा नदी के घाट पर छापामार कार्यवाही की और रेत की अवैध निकासी के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले रास्ते को बंद करा दिया।     
श्री पाण्डे ने बताया कि शनिवार को अकेले दूसरे वाहन पर नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करने ललपुर पहुंचे थे।  लेकिन रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त कारोबारी उनके आने की सूचना मिलने पर रेत खनन में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों एवं वाहनों सहित पहले ही वहां से फरार हो गये।     
एसडीएम गोरखपुर ने बताया कि कार्यवाही के दौरान उन्होंने नगर निगम की जेसीबी और अमले को बुलाकर रेत निकासी के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले रास्ते को बड़ा गड्ढा खुदवाकर बंद करा दिया है।  उन्होंने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने कलेक्टर श्री यादव के निर्देशानुसार आकस्मिक जाँच की कार्यवाही निरंतर जारी रखी जायेगी।

No comments:

Post a Comment