Pages

click new

Monday, November 25, 2019

एनसीएल के दूधिचुआ व निगाही परियोजना में हुए वेतन बढ़ोतरी के नाम पर व्यापक स्तर पर एक बड़ा घोटाले से सिंगरौली आहत व सदमे में

एनसीएल के दूधिचुआ व निगाही परियोजना में हुए वेतन बढ़ोतरी के नाम पर व्यापक स्तर पर एक बड़ा घोटाले से सिंगरौली आहत व सदमे में

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
सिंगरौली. गौरतलब हैं कि पिछले कई दिनों से स्थानीय श्रमिक द्वारा लगातार शिकायत किया जा रहा था कि एनसीएल के दूधिचुआ व निगाही परियोजना में वेतन बढ़ोतरी के नाम पर व्यापक स्तर पर एक बड़ा घोटाला किये जाने का मामला प्रकाश में आया हैं |
जिसमे पीड़ित श्रमिक शंकर राम दशरथ तथा निगाही परियोजना में कार्यरत श्रमिक राजेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि एनसीएल के उक्त परियोजनाओं द्वारा मजदूरों का एरियर भुगतान के नाम पर व्यापक स्तर पर एक बड़ा घोटाला किया जा रहा है, बताया गया | जिसकी शिकायत परियोजना प्रबंधकों से करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया |
वही संजय नामदेव अध्यक्ष ऊर्जांचल विस्थापित एवं कामगार यूनियन एटक जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश द्वारा बताया गया कि पीड़ित श्रमिक शंकर राम दशरथ तथा निगाही परियोजना में कार्यरत श्रमिक राजेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों परियोजना के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा श्रमिको के साथ छल पूर्वक मजदूरों का एरियर भुगतान के नाम पर व्यापक स्तर पर एक बड़ा घोटाला किया जाना पाया गया |
 जीससे द्वारा पत्र लिख क्रमांक एनसीएल 525 29 20 2019 24 दिनांक 21 10 2019 एवं 2019 1977 दिनांक 18 10 2019 पर की गई कार्यवाही की माँग किया गया था | जिसमे क्या कार्यवाही किया गया के सम्बन्ध में पत्र लिख कर कोल इंडिया के चेयरमैन व सिंगरौली अध्यक्ष सह प्रबंध निवेशक से कार्यवाही की तत्काल माँग किया गया हैं

No comments:

Post a Comment