Pages

click new

Friday, November 15, 2019

अन्नदाता बिजली की समस्या के चलते हो रहा परेशान । कही कुदरत की मार तो कही अधिकारी से परेशान

अन्नदाता बिजली की समस्या के चलते हो रहा परेशान । कही कुदरत की मार तो कही अधिकारी से परेशान 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. ग्राम पिपलोदा बागला तहसील नागदा के किसान बिजली की समस्या के चलते काफी परेशान हो चुके है विगत कई दिनो से खेती के लिये पानी की मोटरे चलाने के लिये बिजली की व्यवस्था ना होने से पिपलोदा के किसानो ने बिजली विभाग के ऑफिस पर जा कर जब.
सुपर्वाइजर राकेश खाकरे से बिजली की समस्या के बारे मे बात की को किसानो की समस्या का समाधान करने की बजाय किसानो को परेशानी का सामना करवा दिया। कोई भी जवाबदार अधिकारी किसानो की समस्या के लिये तत्परता से कार्य क्यो नही करता ये सोचने वाली बात है।
किसानो का कहना है की हम लोगो ने दो दो लाख की लहसन अपने खेतो मे लगा रखी है जो पानी ना मिलने के कारण खराब हो रही है जब बिजली विभाग के अधिकारिये से डीपी जलने या खराब होने की सूचना देकर डीपी को बदलने के लिये कहा जाता है तो अधिकारियो का उल्टा जवाब मिलता है की ये डीपी किसानो के द्वारा फाल्ट की गईं है जिसे बदला नही जायेगा। इसी के चलते आज पिपलोदा बागला के किसानो से बिजली विभाग के ऑफिस पर ताला लगा कर धरना दे दिया। और डीपी बदलने की मांग कर रहे है।

No comments:

Post a Comment