Pages

click new

Monday, November 18, 2019

ग्रेसिम केमिकल ड़िविजन के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

ग्रेसिम केमिकल ड़िविजन के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
ग्रेसिम केमिकल ड़िविजन के खिलाफ थाने पहुचे ग्रामीण
नागदा जिला उज्जैन में स्थित ग्राम टकरावदा जो शहर ओर ग्रेसिम केमिकल फेक्ट्री से लगा हुवा है । आज शाम के समय केमिकल डिविजन से निकलने वाले रासायनिक पानी को पीने से ग्रामीणों के लगभग 7 मवेशी बेजुबान काल के ग्रास बन गये। सभी मृत जानवरो में 2 भैसे व 5 गायें है इन सभी मवेशियो की मौत तीन दिनो के भीतर हुई है।
जब घटना की जानकारी एएनआई न्यूज़ इंडिया को लगी तो मौके पर ग्रामवासीयों की शिकायत पर पहुच मौका मुहायना किया तो ग्रामीणों द्वारा बताये गये नाले के पास गाय और भैसे मृत अवस्था मे वही देखी गई ।
ओर देखने मे यह भी आया की ग्रेसिम केमिकल डिवीजन के पीछे से बहने वाले नाले के माध्यम से रासायनिक गंदा पानी निकलता है। जिसकी वजह से आज टकरावदा ग्राम के संरपंच राधेश्याम पटेल ओर साथ ही ग्रामीणों द्वारा बिरलाग्राम थाने का घेराव कर दिया गया ।
बिरलाग्राम थाना प्रभारी मनोहर मीणा द्वारा ग्रामिणो की शिकायत दर्ज कर मृत जानवरो का पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई जिसकी वजह से कारणो का पता लगाया जा कर एफआरआई दर्ज करने की बात सरपंच व ग्रामीणों से कहीं।
अब देखना यह है की बिरला ग्राम थाना ग्रेसिम केमिकल डिवीजन पर क्या कार्यवाही करता है ओर मृत जानवरो के पोस्टमार्टम मे कुछ निकल कर सामने आता भी है या .....?

No comments:

Post a Comment