Pages

click new

Tuesday, December 10, 2019

प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान

प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान

भोपाल / विनय जी डेविड  : 9893221036

भोपाल। अखिल भारतीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा आयोजित आचार्य सम्मान समारोह-2019 कार्यक्रम का आज सफल आयोजन हआ, शायद यह मध्यप्रदेश में पहली बार ऐसा आयोजन किया गया, क्योंकि सभी समाज- सभी संस्थान अलग-अलग तरीके से विशेष क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करते हैं पर शायद आचार्यों का सम्मान बहुत कम देखने को मिलता है
इसलिए ज्योतिष वैदिक तंत्र, भागवत, आयुर्वेद, नशामुक्ति तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्तम कार्यों के लिए यह सम्मान देने का बीड़ा पं.अशोक भारद्वाज जी ने उठाया और लगभग 2 माह की तैयारियों के बाद आखिर वह समय आज आ ही गया जिसमें ब्राह्मण समाज के लोगों को अलग अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वालों का सम्मान किया गया जिसमें ज्योतिष, वैदिक, तंत्र, भागवत, आयुर्वेद, चिकित्सा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्तम कार्यों के लिए राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया।
यह कार्यक्रम श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री श्री पी सी शर्मा जी भोपाल महापौर श्री आलोक शर्मा बाल आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री विभांशु जोशी, आयुर्वेदाचार्य-आरोग्य सेवा शोध संस्थान के संचालक-पं.विनोद मिश्रा जी-नाड़ी वैद्य), अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पं.पुष्पेंद्र मिश्रा, ज्योतिष मठ के संचालक पं.विनोद गौतम तथा पूरे मध्यप्रदेश से आए हुए ज्योतिषाचार्य, तंत्राचार्य, भागवत आचार्य, आयुर्वेदाचार्य, एवं बहुत सारे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment