Pages

click new

Friday, December 6, 2019

अम्बेडकर की पुण्यतिथि को अ.भा.वि.प. ने समरसता दिवस के रूप में मनाया

अम्बेडकर की पुण्यतिथि को अ.भा.वि.प. ने समरसता दिवस के रूप में मनाया
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिरलाग्राम में भारत काॅमर्स विद्यालय में भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। अभाविप जिला प्रमुख सुनील व्यास ने इस अवसर पर अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अम्बेडकर के जीवन क ेसंघर्षो का उल्लेख किया ।
अम्बेडकर के अनुसार सभी समाज में समान भाव रहे इसके लिये उनके द्वारा अनेक प्रयास किये गये। हमे भी सभी समाज में समरसता का भाव रखना चाहिये तभी हम अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजली दे सकेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य श्री कुरूविला मेन्युअल, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेन्द्रसिंह चैहान, अभाविप के जिला प्रमुख सुनील व्यास उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला सोश्यल मीडिया प्रमुख जुबैर कुरैशी, योगेश जटिया, अंकित कलथिया, सुधीर सोलंकी, हिमांशु राठौर एवं अनेक कार्यकर्ताओ सहित विद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जुबैर कुरैशी ने किया एवं आभार सुधीर सोलंकी ने माना।

No comments:

Post a Comment