Pages

click new

Sunday, January 5, 2020

चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, जुटमिल पुलिस की कार्यवाही

पुलिस चौकी जुटमिल : चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, जुटमिल पुलिस की कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. पुलिस चौकी जुटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि छातामुड़ा बीच बस्ती में रहने वाला कार्तिक राम निषाद अपने घर में चोरी की बाइक छिपा कर रखा है ।
सूचना पर जुटमिल प्रभारी द्वारा थाने के ए.एस.आई. खेमराज पटेल के हमराह पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक बनारसी सिदार, जीतराम लहरे, शैलेंद्र पैंकरा और बसंत सिदार को तस्दीकी के लिए भेजी ।  पुलिस स्टाफ संदेही कार्तिक राम निषाद के घर जाकर उससे पूछताछ किए तो कार्तिक राम निषाद बताया कि करीब ढाई महीने पहले सराईभदर में एक घर के सामने दिन के समय सुना पाकर होंडा साईन काले रंग का मोटरसाइकिल CG 13 H - 0464 चुराकर घर में छुपा कर रखा हूं । 
आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद किया गया । उक्त बाइक चोरी की रिपोर्ट आज दिनांक 04.01.2020 को बाईपास रायगढ़ में रहने वाले मोहन प्रसाद सोनी पिता रामसागर प्रसाद सोनी उम्र 55 साल द्वारा आज आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है  ।  आवेदक/प्रार्थी के बताये अनुसार दिनांक 19.10. 2019 को घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, जिसे अपने स्तर पर पतासाजी कर रहा था ।
चोरी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 15/ 20 धारा 379 भादवि दर्ज कर आरोपी कार्तिक निषाद पिता अमृतलाल निषाद उम्र 24  साल निवासी छातामुड़ा बीच बस्ती चौकी  जुटमिल थाना कोतवाली  को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

No comments:

Post a Comment