Pages

click new

Saturday, January 4, 2020

महाराष्ट्र में विभागों का हुआ बंटवारा, अजित पवार को वित्त तो अनिल देशमुख को गृह मंत्रालय

महाराष्ट्र में विभागों का हुआ बंटवारा, अजित पवार को वित्त तो अनिल देशमुख को गृह मंत्रालय

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
महाराष्ट्र में चली लंबी खींचतान के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के बालासाहेब थोराट को राजस्व, अशोक चव्हाण को पीडबल्यूडी, शिवसेना के एकनाथ शिंदे को नगरविकास, दादा भुसे को कृषि मंत्रालय मिला है। एनसीपी नेता अनिल देशमुख को गृह विभाग और अजित पवार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली है। गृह राज्य मंत्री का पद एक शिवसेना को और एक कांग्रेस को मिला है।
शिवसेना के मंत्री और विभाग
एकनाथ शिंदे : नगरविकास
सुभाष देसाई : उद्योग
आदित्य ठाकरे : पर्यावरण, पर्यटन
संजय राठोड़ : वन
दादा भुसे : कृषि
अनिल परब : परिवहन संसदीय कार्य
शंकरराव गडाख : मृदू जलसंधारण
संदीपान भुमरे : रोजगार
उदय सामंत : उच्च व तंत्र शिक्षण
गुलाब राव पाटिल – पानी पुरवठा
गृह राज्य मंत्री –
एक शिवसेना को और एक कांग्रेस को
एनसीपी- मंत्री और विभाग
अनिल देशमुख – गृह विभाग
अजित पवार – वित्त व नियोजन
छगन भुजबल – फ़ूड और सिविल सप्लाई
कांग्रेस – मंत्री और विभाग
बालासाहेब थोरात -राजस्व
अशोक चव्हाण – पीडबल्यूडी
नितीन राऊत – ऊर्जा
विजय वड्डेटीवार – ओबीसी
के.सी.पाडवी – आदिवासी विकास
यशोमती ठाकूर – महिला व बालकल्याण
अमित देशमुख – वैद्यकीय शिक्षण
सुनील केदार – दुग्ध विकास व पशुसंवर्धन
वर्षा गायकवाड – शालेय शिक्षण
अस्लम शेख – वस्त्रोद्योग

No comments:

Post a Comment