Pages

click new

Sunday, January 26, 2020

होमगार्ड कॉलआउट रोटेशन पद्धति समाप्त करने की माँग को लेकर जवानो ने मंत्रि को सौपा ज्ञापान

होमगार्ड कॉलआउट रोटेशन पद्धति समाप्त करने की माँग को लेकर जवानो ने मंत्रि को सौपा ज्ञापान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. 23 तारिख को जल आवर्धन योजना का लोकार्पण करने आये मंत्री शुखदेव पाशे को नागदा होमगार्ड के जवानों द्वारा कॉल आउट रोटेशन को खत्म करने को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि 2011 में उच्चतम न्यायालय द्वारा कॉल आउट ड्यूटी रोटेशन को समाप्त कर दिया था। 
कमलनाथ सरकार ने ये घोषणा की थी की होम गार्ड सेनिको की कॉल आउट ड्यूटी को समाप्त कर दिया जाएगा और समस्त सेनिको को साल भर ड्यूटी करने का वेतनमान मिलेगा किन्तु आज सरकार को 14 महीने हो गए है परन्तु अभी तक कॉल आउट ड्यूटी रोटेशन को समाप्त नही किया गया हैं.
 जिससे अधिकारियों द्वारा अपनी मनमानी कर काल आउट रोटेशन को फरवरी माह में पुनःशुरू करने की मांग कर अधिकारी हमे परेशान करने का प्रयास करते आ रहे हैं जिस को लेकर आज नागदा आये मंत्री शुखदेव पाशे को ज्ञापन सौंप कर अपनी व्यथा सुनाई । और अपने हित मे नियम लागू करने का आश्वासन लिया।

No comments:

Post a Comment