Pages

click new

Tuesday, January 21, 2020

पुलिस ने बारूद से भरा बोलेरो वाहन में लाई जा रही अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर की बड़ी खेप को पकड़ा

पुलिस ने बारूद से भरा बोलेरो वाहन में लाई जा रही अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर की बड़ी खेप को पकड़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
आरोपियों पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही

350 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 700 नग डेटोनेटर,4 बंडल डिफ्यूजर, एक बोलेरो वाहन , जब्त व दो व्यक्ति गिरफ्तार अपराध क्रमांक 8/2020 धारा विस्फ़ोट पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर बीते वर्ष से सरिया थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक व उनके स्टाफ ने दिगर प्रांत से लाई जा रही गांजा व शराब की अवैध तस्करी पर लगाम लगा रखे हैं । थाना प्रभारी सरिया के बेहतरीन सूचना तंत्र से एक दफा फिर आरोपियों की अवैध तस्करी की कोशिश नाकाम की गई । इस बार नशे की सामग्री की जगह बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पकड़ा गया है ।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक वासनिक को उनके सक्रिय मुखबीर द्वारा बताया गया कि ओडिशा से चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर सरिया की ओर लाया जा रहा है । सूचना पर आज सुबह थाना प्रभारी वासनिक स्वयं अपने हमराह प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, आरक्षक श्याम प्रधान, राजकुमार साव, पुष्पेंद्र यादव के साथ कंचनपुर मार्ग पर जाकर नाकेबंदी किए । 
नाकेबंदी के कुछ समय बाद ही ओड़िसा की ओर से आ रही बोलेरो वाहन OD 17 B- 6517 को स्टाफ ने रोककर जांच किए । वाहन के अंदर 07 बोरियों में अमोनियम नाइट्रेट करीब 3.5 क्विंटल, 700 नग डेटोनेटर एवं 1 बंडल सेफ्टी वायर(बाती के रूप में उपयोग) मिला । वाहन में मौजूद दोनों व्यक्तियों से पूछताछ पर अपना नाम (1) सुरेश तांडी पिता रतन तांडी उम्र 31 वर्ष लेबडी थाना सोहिला, ओड़िसा (2) ईश्वर नायक पिता प्रेमलाल नायक उम्र 43 वर्ष निवासी जयसीडा थाना सोहिला, ओड़िसा बताये । 
दोनों से विस्फोटक सामग्री के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए जिन्हें प्रस्तुत करने में दोनों विफल रहे जिस पर सरिया पुलिस द्वारा आरोपीगण एवं विस्फोटक सामग्री मय बोलेरो वाहन थाना लेकर आए, आरोपियों के विरुद्ध थाना सरिया में विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment