Pages

click new

Wednesday, January 29, 2020

ओद्योगीक शहर नागदा मे भारत बन्द का मिलाजुला रुप देखने को मिला, गुलाब का फुल देते दिखे व्यापारी

ओद्योगीक शहर नागदा मे भारत बन्द का मिलाजुला रुप देखने को मिला, गुलाब का फुल देते दिखे व्यापारी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा। उज्जैन जिले के औद्योगिक शहर नागदा में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। सीएए और एनआरसी के विरोध में अल्प संख्यक मोर्चा और भीम सेना द्वारा भारत बन्द का आह्वान किया गया था।
जबकि इस बन्द के खिलाफ व्यापारी संघ एव अन्य व्यापारी संघटनो ने नागदा थाने पर बन्द के विरोध मे थाना प्रभारी को ज्ञापान के माध्यम से अपनी दुकानों को खुली रखने का निर्णय लिया गया था। और सभी से खरीदारी करने तक की बातो को सोसल मिडिया के माध्यम से कहा गया । भारत बंद के अवसर पर नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल सहित पुलिस के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी नगर मे भ्रमण करते देखे गए।
जबकि दूसरी ओर भारत बंद के समर्थन में निकले लोग व्यापारियों को गुलाब का फूल देते नजर आए। शांती व्यस्था के मद्देनजर नागदा में बंद को देखते हुवे पुलिस बल को मुख्य -मुख्य जगहों पर तैनात भी किया गया । वही नागदा की फेमस जोडी जो की अनुविभागी अधिकारी रामप्रसाद वर्मा तथा सीएसपी मनोज रतनाकर अपने दल बल सहित नगर मे भ्रमण करते नजर आए। अनुविभागीय अधिकारी व सी एस पी मनोज रत्नाकर के नगर मे हो रही हर छोटी से छोटी प्रतिक्रया पर नजर थी।

No comments:

Post a Comment