Pages

click new

Thursday, January 23, 2020

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आर पी एफ द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आर पी एफ द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आर पी एफ द्वारा नागदा शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया । उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्री सुरक्षा से सम्बंधित मामलों की जानकारी जनता तक पहुंचाना था ।

जागरूकता अभियान नागदा शहर के निम्न स्थानों पर आयोजित किया गया

1. सर्कुलेटिंग एरिया , नागदा रेल्वे स्टेशन :- यहाँ पर आयोजित नुक्कड़ नाटक में लगभग 500 लोग उपस्थित रहे जिसमे लगभग 200 स्कूली छात्र , 100 आम लोग / ऑटो रिक्शा चालाक एवं 200 यात्री उपस्थित रहे।
2. मोदी खेल परिसर, नागदा शहर :- मोदी खेल परिसर में कुल लगभग 600 लोगो द्वारा नुक्कड़ नाटक का आनंद लिया गया | उक्त में लगभग 400 विद्यार्थी एवं 200 अन्य लोग उपस्थित रहे | कार्यक्रम में नागदा शहर के शहर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार रत्नाकर भी उपस्थित रहे |
3. भारत कामर्स स्कूल, बिडला ग्राम , नागदा :- उक्त जगह आयोजित नुक्कड़ नाटक में कुल लगभग 400 विद्यार्थियों , शिक्षकों सहित नुक्कड़ नाटक का आनंद लिया |
4. रेलवे समपार फाटक – 1 :- यहाँ पर आयोजित कार्यक्रम आँगन वाडी कार्यकर्ताओं / NGO कार्यकर्ता उपस्थित रही | यहाँ पर लगभग कुल 200 लोगो ने कार्यक्रम को अटेंड किया |
उक्त आयोजन को मीडिया द्वारा प्राथमिकता देते हुए कवर किया गया।यह एक प्राथमिक रिपोर्ट है।

No comments:

Post a Comment