Pages

click new

Saturday, February 1, 2020

15 दिवस मे प्राप्त आपंत्तियो का किया जाये निराकरण : कलेक्टर केवीएस चौधरी

15 दिवस मे प्राप्त आपंत्तियो का किया जाये निराकरण : कलेक्टर केवीएस चौधरी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
सिंगरौली. कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के अध्यक्षता मे भू अर्जन पूनर्वास आवंटन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में निर्धारित समयानुसार आयोजित हुई।
कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा सर्व प्रथम एपीएमडीसी झलरी के प्रबंधक से की गई कार्यवाही के प्रगति जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिया गया कि 15 दिन के अंदर वास्तविक पात्र विस्थापित की सूची तैयार कर संबंधित क्षेत्र के पंचायत भवनो एवं सर्वजनिक स्थलो पर चस्पा कराये साथ ही समाचार पत्रो मे प्रकाशित कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ प्राप्त होने वाली दावा आपंत्तियो का निराकरण भी 15 दिवस मे पूर्ण करे।
कलेक्टर ने इसी तरह से जानकारी लेने के पश्चात टीएचडीसी पेड़रवाह के भी प्रबंधक को निर्देश दिया। साथ ही कंम्पनियो से पुनर्वास हेतु की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। एव पुनर्वास से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने बैठक मे उपस्थित एनसीएल के अधिकारी को निर्देश दिय कि जिन हितग्राहियो के द्वारा मेढ़ौली मे अपना मकान खाली कर दिया गया है उन्हे शीघ्र शर्त के अनुसार नौकरी दिये जाने की कार्यवाही करे वही गोरबी प्रबंधक को भी निर्देश दिया गया।
बैठक में अमलोरी प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी राजस्व द्वारा अमलोरी परिक्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए तथा पुनर्वास स्थल को अतिक्रमण से मुक्त कराने के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया गया। जिसके संबंध में कलेक्टर के द्वारा एसडीएम आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके साथ ही अन्य औद्योगिक कंम्पनियो के साथ साथ एनटीपीसी से भी भू अर्जन, पुनर्वास आदि के संबंध में समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिया गया। 
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेंय, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, एसडीएम सिगरौली ऋषि पवार, एसडीएम देवसर विकास सिंह, एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा, एसडीएम माड़ा रवि मालवीय, डिप्टी कलेक्टर संम्पदा सर्राफ, तहसीलदार जितेन्द्र बर्मा सहित एनसीएल, एनटीपीसी सहित औद्योगिक कंम्पनियो के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment