Pages

click new

Tuesday, February 18, 2020

शौचालय के पेमेंट करवाने के लिए विकास खण्ड समन्वयक नीलम तिवारी को लोकायुक्त ने 5500 की रिश्वत लेते रंगों हाथों पकड़ा

शौचालय के पेमेंट करवाने के लिए विकास खण्ड समन्वयक नीलम तिवारी को लोकायुक्त ने 5500 की रिश्वत लेते रंगों हाथों पकड़ा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
छतरपुर। सागर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए छतरपुर विकासखंड ऑफिस में पदस्थ नीलम तिवारी को 5500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। नीलम तिवारी एक रोजगार सहायक से रिश्वत की यह रकम ले रही थी तभी लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सरानी निवासी रोजगार सहायक जितेंद्र सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत में 13 शौचालयों का निर्माण करवाया था इन शौचालय की फोटो लेकर वे कई बार नीलम तिवारी के पास पहुंचे बताते चलें कि नीलम तिवारी समग्र स्वच्छता अभियान की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर है नीलम तिवारी ने कई बार आग्रह के बाद भी फोटो प्रमाणित नहीं किए और 500 रुपए प्रति फोटो के हिसाब से रिश्वत मांगी.

नीलम तिवारी की मांग से परेशान जितेंद्र सिंह ने लोकायुक्त पुलिस सागर को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और आज मंगलवार को लोकायुक्त सागर की टीम पहले से ही जनपद कार्यालय के चारों ओर सादा वर्दी में तैनात हो गई तय कार्यक्रम के अनुसार जैसे ही जीतेंद्र सिंह 55 सो रुपए की रिश्वत देने नीलम तिवारी के पास पहुंचे और उन्होंने रिश्वत की रकम कुमारी नीलम तिवारी को दी वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर नीलम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से रिश्वत में दिए गए 55 सो रुपए भी बरामद कर लिए समाचार लिखे जाने तक मामले कार्यवाही जारी थी।

No comments:

Post a Comment