Pages

click new

Wednesday, February 19, 2020

सोल्डर डिस्टोनिया की बीमारी से निर्जीव हो गए हाथ में फिर से लौट रही जान

सोल्डर डिस्टोनिया की बीमारी से निर्जीव हो गए हाथ में फिर से लौट रही जान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
जतन केन्द्र में फिजियोथैरेपी से स्वस्थ हो रही है जानवी
रायगढ़, जतन जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र रायगढ़ में भर्ती नन्ही बच्ची जानवी विश्वकर्मा के हाथ में सोल्डर डिस्टोनिया की बीमारी से निर्जीव हो गए हाथों में फिजियोथैरपी से जान लौट रही है।
सारंगढ़ के श्री जगेश्वर विश्वकर्मा अपनी दो माह की बच्ची के बांये हाथ में लकवा की बीमारी से परेशान थे। बच्ची महज दो दिन की थी और अपना बांया हाथ नहीं उठा पा रही थी।
 डॉक्टरों को दिखाने पर कहा गया कि यह बीमारी केवल फिजियोथैरेपी से ठीक होने की संभावना है। श्री जगेश्वर विश्वकर्मा अपनी बच्ची को लेकर जतन केन्द्र आए जहां फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.सिद्धार्थ सिन्हा (न्यूरो फिजियोथैरेपिस्ट)को जांच के उपरांत सोल्डर डिस्टोनिया बीमारी के लिए दो महीने फिजियोथैरेपी की सलाह दी। 
बच्ची के पिता श्री विश्वकर्मा ने जतन केन्द्र के निकट अपने रहने की व्यवस्था की और लगातार बच्ची फिजियोथैरेपी ले रही है।  एक माह की फिजियोथैरेपी में जानवी अपने निर्जीव हो गए हाथ को हिला पा रही है एवं खुद से हाथों को उठा पा रही है। शासन की योजनान्तर्गत जानवी विश्वकर्मा की हालत में दिन ब दिन सुधार आ रहा है। 
बच्ची के पिता श्री जगेश्वर विश्वकर्मा ने कहा जतन केन्द्र ऐसी बीमारी से ग्रसित बच्चों के लिए एक विशेष केन्द्र है, जाहं ऐसी चिकित्सा सुविधा से उनकी बच्ची में तेजी में सुधार आ रही है।

No comments:

Post a Comment