Pages

click new

Wednesday, February 12, 2020

धान खरीदी केंद्र में एक किसान ने अधिकारी को जड़ा थप्पड़, टोकन देने में लेटलतीफी करने पर हुआ विवाद

धान खरीदी केंद्र में एक किसान ने अधिकारी को जड़ा थप्पड़, टोकन देने में लेटलतीफी करने पर हुआ विवाद

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
कांग्रेस नेता का रिस्तेदार है किसान
जामगाँव क्षेत्र धान खरीदी केंद्र में पास के गाँव भुइँयापाली का एक किसान मुरलीधर पटेल ने अपने धान को बेचने के लिए धान खरीदी केंद्र गया जिसे वहाँ के नोडल अधिकारी श्री मालाकार ने उस किसान मुरलीधर पटेल को टोकन देने से मना कर दिया व बिना वजह बताए धान खरीदी करने से मना कर दिया.
उसे वापस जाने की बात करने लगा जिसके कारण किसान जो कि भुइँया पाली गाँव से पिकअप में अपने धान को भरकर लाया था उसने अधिकारी से पूछा कि आप धान क्यो नही ले सकते कारण बताए । जिस पर अधिकारी ने कहाँ की मैं आपका धान नही ले सकता आप वापस लौट जाइये । बहुत देर तक किसान और अधिकारी के बीच चले विवाद के बाद किसान से तैस में आकर अधिकारी को एक थप्पड जड़ दिया ।
जिससे विवाद और बढ़ गया व वहाँ धान खरीदी बन्द करना पड़ा । अधिकारी भले ही टोकन न देने कारण नही बता पा रहे पर लोगो का ये मनाना है कि जरूर ऊपर से आदेश होगा इसलिए किसान को परेशान किया जा रहा है । इस प्रकार की अपवाह पहले भी उड़ चुकी है कि मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि वो इस बार आधा धान ही खरीदेंगे ।

No comments:

Post a Comment