Pages

click new

Wednesday, February 12, 2020

"आइसना" जिला इकाई बैतूल में श्री तनवीर सोलंकी जिला संयोजक नियुक्त

"आइसना" जिला इकाई बैतूल में श्री तनवीर सोलंकी जिला संयोजक नियुक्त
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. देश और मध्यप्रदेश में पत्रकारों का सबसे बड़ा लगातार 38 वर्षों से पत्रकारों की सेवा में समर्पित एवं लोकप्रिय संगठन *"आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"* (आइसना ) की बैतूल जिला और तहसील स्तर में इकाइयों का गठन किया जाना है। संगठन के विस्तार हेतु *श्री तनवीर सोलंकी* जिला संयोजक* नियुक्त किया है. तनवीर सोलंकी वर्तमान में "टीओसी न्यूज़" के ब्यूरो चीफ है।
यह पहला सशक्त संगठन है जो मध्यप्रदेश में दशकों से पत्रकारों के लिए मध्यप्रदेश सरकार से पत्रकारों के हितों में सदैव संघर्ष और नेतृत्व करता रहा है आज भी पत्रकारों के हितों में कई प्रकरण माननीय हाईकोर्ट न्यायालय में विचाराधीन है।
भोपाल में हुई संगठन की बैठक में आइसना के प्रदेश महासचिव पं. विनोद मिश्रा एवं संगठन महासचिव प्रशांत वैश्य की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष विनय जी. डेविड ने बैतूल जिला संयोजक पद पर श्री तनवीर सोलंकी को मनोनित किया, और शुभकामनाएं दी.🌹
बैतूल जिले के पत्रकार साथी आइसना की सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं। सदस्यता हेतू योग्यता प्रमाणपत्र, प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता ले सकते है। आइसना के पूर्व सदस्यगण जिला स्तर पर एवं तहसील स्तर पर गठन किए जाने वाली 2020 की इकाईयों में विधिवत सहभागिता कर सकेंगे।
जिले एवं तहसील में नई सदस्यता प्राप्त करने हेतु पत्रकार साथी सम्पर्क कर सकते है। "आइसना" पत्रकार संगठन के सभी पदाधिकारी गणों एवं सदस्य गणों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी है आप भी शुभकामनाएं प्रेषित कर सकते हैं
💐💐💐💐💐💐💐💐
*श्री तनवीर सोलंकी बैतूल जिला संयोजक*
+918839762253
*************
जारी : 11/02/2020
*मध्यप्रदेश में साथी संगठन से जुड़ने और अधिक जानकारी के लिए सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपर्क करें*
*विनय जी. डेविड*
प्रदेश अध्यक्ष
*"आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन"*
( आइसना ) मध्य प्रदेश
+91 9893221036
*विनोद मिश्रा*
प्रदेश महासचिव (आइसना)
+918770448757
*प्रशांत वैश्य*
प्रदेश संगठन महासचिव (आइसना)
+917999057770

No comments:

Post a Comment