Pages

click new

Wednesday, February 26, 2020

नशे के कारोबार में शामिल दो भाई कोरेक्स परिवहन करते गिरफ्तार

नशे के कारोबार में शामिल दो भाई कोरेक्स परिवहन करते गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • आरोपियों से ₹1,50,000 का 500 नग कोरेक्स बरामद
  • 2 माह पहले जमानत पर रिहा हुआ है एक आरोपी
रायगढ़. पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर सरिया पुलिस अपने क्षेत्र में नशीली सामग्रियों की तस्करी को पूर्णत: निषेधित करने अग्रसर रही है ।
इसी क्रम में सरिया टी.आई. निरीक्षक आशीष वासनिक को उसके विश्वसनीय मुखबीर द्वारा दिनांक 25.02.2020 के रात्रि ओडिशा के रास्ते से होकर प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप काफी मात्रा में अवैध रूप से परिवहन किए जाने की सूचना दिया गया जिस पर थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक वासनिक द्वारा अपने स्टाफ को चिन्हित स्थानों पर नाकेबंदी लगाने निर्देशित किए ।
सक्रिय मुखबीर से रात्रि लगभग 11:00 बजे पुनः सूचना मिलने पर ग्राम रिसोडा उड़ीसा बरमकेला मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल से आते आरोपी 1 - संजय पिता ठंडा राम शाह 34 वर्ष 2-विजय पिता ठंडा राम शाह 30 वर्ष निवासी ग्राम कंठी पाली थाना सरिया जिला रायगढ़ जो दोनो सगे भाई है। आरोपी विजय 2017 में थाना सरायपाली जिला महासमुंद के कोरेक्स के मामले में जेल जा चुका है ।
करीब 02 महीने पहले ही जमानत पर रिहा हुआ है । आरोपियों से 01 लाख 50 हजार कीमती 500 नग प्रतिबंधित कोरेक्स सिरफ ,एक मोटरसाइकिल को सरिया पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है । आरोपीगण बरगढ़ उड़ीसा से कोरेक्स सिरफ परिवहन कर छत्तीसगढ़ ला रहे थे । आरोपियों के विरुद्ध थाना सरिया में अपराध क्र - 13/2020 धारा 21,22 NDPS act की कार्यवाही की गई है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सरिया व उनकी टीम की महती भूमिका रही है ।

No comments:

Post a Comment